औरंगाबाद में 15 साल की एक नाबालिग की उसके घर से मात्र 100 मीटर दूर लाश बरामद की गई है। परिजन ने रेप के बाद हत्या कर शव को फेंके जाने का आरोप लगाया है। नाबालिग की लाश मिलने की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। घटना बारुण थाना क्षेत्र के एक गांव की है। परिजन के अनुसार, नाबालिग मंगलवार के शाम अपने घर से 300 मीटर की दूरी पर स्थित मौसेरी बहन के घर सामान लेने गई थी। आधे घंटे के बाद वहां से घर जाने के लिए निकली लेकिन घर नहीं पहुंची। जब काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। लगभग 6 घंटे तक खोजबीन के बाद रात 11 बजकर 30 मिनट पर नाबालिग का शव घर से 100 मीटर की दूरी पर एक बाउंड्री के पास मिला। परिजनों से बेहोश समझ कर आनन-फानन में उसे इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में एडमिट कराया, जहां डॉक्टरों ने नाबालिग को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर बारुण थाना के पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और परिजन से जानकारी लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस को परिजन ने नाबालिग की रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया है। ननिहाल में किराए के मकान में रहता है पूरा परिवार जानकारी के अनुसार, मृतका का पैतृक के घर बारुण थाना क्षेत्र के ही एक गांव में है। उसके पिता दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में मजदूरी करते हैं। पति के बाहर रहने की वजह से पत्नी अपने ससुराल से दूर मायके में ही बच्चों के पढ़ाई के लिए किराए का कमरा ले लिया था। किराए के मकान में नाबालिग, उसकी मां और भाई रहते हैं। मंगलवार की शाम मगरिब की नमाज पढ़ने के बाद नाबालिग को उसकी मां ने गांव में ही स्थित मौसेरी बहन के घर कुछ सामान लेने के लिए भेज दिया। घर पास में है, लेकिन करीब आधे घंटे के बाद भी सामान लेकर नाबालिग नहीं लौटी। जब नाबालिग की मां ने कॉल कर मौसेरी बहन से जानकारी ली तो उसने बताया कि वो तो मेरे घर से कब की चली गई थी। इसके बाद परिजन ने खोजबीन शुरू की। गांव के ही एक युवक पर अपहरण कर रेप और हत्या किए जाने का आरोप घटना के बाद परिजनों ने गांव के ही एक किशोर पर अपहरण कर रेप और हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। मृतका की मां के अनुसार पड़ोस का ही एक रहने वाला एक नाबालिग अक्सर मेरी बेटी को तंग करता था। नाबालिग ने कुछ दिन पहले मुझे कॉल भी किया था और कहा था कि मैं आपकी बेटी को पसंद करती हूं, उसकी शादी कहीं और मत होने दीजिएगा, बालिग होने और नौकरी करने के बाद ही मैं उससे शादी करूंगा। ऐसा नहीं होने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी। उसने एक बार मेरी बेटी से कहा था कि अगर मुझसे शादी नहीं करोगी तो तुम्हारी गला दबाकर हत्या कर देंगे। दैनिक भास्कर से बातचीत में मृतका की मां ने कहा कि मेरी भतीजी की भी शादी मेरे मायके में ही है। मैंने कुछ सामान रखा था, जो भतीजी को भिजवाना था। मेरी भतीजी ने कॉल करके बोला था कि छोटी बहन के हाथों शाम को भेज देना। भतीजी की कहने के मुताबिक, मैंने शाम को बेटी को सामान सौंपकर उसके घर भेज दिया था। लेकिन जब काफी देर तक मेरी बेटी नहीं आई, तो मैंने भतीजी को कॉल किया और पूछा कि वो कहां है, तब भतीजी ने कहा कि उसे तो मेरे घर से निकले हुए आधे घंटे हो गए हैं। इसके बाद मैंने घर के पास एक दुकानवाले को कॉल किया, मुझे लगा कि बेटी दुकान पर गई होगी। दुकान आरोपी नाबालिग के पिता की है। कॉल पर नाबालिग आरोपी के पिता ने कहा कि आपकी बेटी नहीं आई है। इसके बाद नाबालिग आरोपी के भाई के मोबाइल पर चार बार कॉल किया, लेकिन उसने कॉल नहीं उठाया। मृतका की मां ने कहा कि 5वीं बार में जब आरोपी के भाई ने कॉल उठाया तो मैंने कहा कि अगर मेरी बेटी से बात करा दो। उसने बेटे के बारे में कुछ भी जानकारी होने से मना कर दिया। इसके बाद जब मेरा बेटा आया तो मैंने उससे कहा कि तुम जाकर जरा देखो कि बेटी कहां चली गई। वो तुम्हारी दीदी के घर से काफी देर पहले निकली थी। चूंकि शाम हो गई थी, मैंने बेटे से कहा कि रुको मैं भी चलती हूं। मृतका की मां ने कहा कि अपने बेटे के साथ सबसे पहले मैं आरोपी नाबालिग के घर गई, पूछा कि आपका बेटा कहां है, तो उसकी मां ने कहा कि मेरा बेटा नमाज पढ़ने मदरसा गया है। फिर रास्ते में वार्ड मेंबर मिला, उससे पूछा तो बताया कि आरोपी नाबालिग मदरसा में नमाज पढ़ रहा है। इसके बाद मुझे अनहोनी की आशंका होने लगी। साढ़े 5 घंटे बाद बेटी लाश मिली मृतका की मां ने कहा कि 6 बजकर 30 मिनट पर भतीजी के घर से निकली मेरी बेटी की लाश काफी खोजबीन के बाद मेरे घर से 100 मीटर दूर एक बाउंड्री के पास अंधेरे में मिली। बच्ची को खोजने के दौरान उस जगह से हम लोग पहले भी गुजरे थे, लेकिन वहां वो नहीं थी। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। वहीं, गांव के एक शख्स ने बताया कि बच्ची को रात 8 बजे से खोजना शुरू किया गया था। सभी लोगों ने पूरे गांव में खोजा, लेकिन लड़की नहीं मिली। रात 10 बजे के बाद थोड़ी देर के लिए लाइट कटी थी। इसी दौरान किसी ने बच्ची को बॉडी को शायद दीवार के पास रख दिया। बच्ची के चेहरे को कपड़ा से ढका गया था। उसे बेहोश समझ कर अस्पताल ले जाया गया। जहां जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की मां के आरोप के बाद नाबालिग को पुलिस ने पकड़ा मृतका की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी नाबालिग को पकड़ लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया था, सबूत जुटाए गए हैं।
https://ift.tt/mPr02cH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply