दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) के इमरजेंसी क्रिटिकल केयर यूनिट में एक अज्ञात वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अस्पताल में भर्ती अज्ञात वृद्ध की जानकारी जब सोशल मीडिया के माध्यम से फैली, तब जाकर परिजनों को घटना की सूचना मिल सकी। इसके बाद परिजन डीएमसीएच पहुंचे और मृतक की पहचान मधुबनी जिले के अरेर थाना क्षेत्र के सौराठ गांव के प्रेमचंद्र मिश्रा (62 वर्ष) के रूप में की गई। मृतक के बेटे अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि रविवार की सुबह उनके पिता अचानक घर से निकल गए थे। उस समय अमित अपने दूध के कारोबार में व्यस्त थे और घर पर मौजूद नहीं थे। कुछ देर बाद उनकी माँ ने फोन कर बताया कि पिता घर से निकल गए हैं और अब तक वापस नहीं लौटे हैं। इसके बाद परिजनों ने पहले आसपास के इलाकों और मधुबनी जिले में उनकी खोजबीन की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। खोजबीन के क्रम में परिजन दरभंगा स्टेशन तक पहुंचे और वहां भी पिता की तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी बीच सोशल मीडिया पर डीएमसीएच में भर्ती एक अज्ञात वृद्ध की तस्वीर और सूचना वायरल होने लगी। जब परिजनों ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी देखी, तो वे तत्काल डीएमसीएच पहुँचे। पोस्टमॉर्टम के बाद बुजुर्ग के शव को परिजन को सौंपा अस्पताल में जाकर देखा तो उनकी पहचान प्रेमचंद्र मिश्रा के रूप में हुई, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो चुकी थी।अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि उनके पिता को कभी-कभी हल्का चिड़चिड़ापन रहता था, लेकिन उन्हें किसी गंभीर बीमारी या मानसिक परेशानी की कोई जानकारी नहीं थी। अचानक इस तरह घर से निकल जाना और फिर अस्पताल में मृत अवस्था में मिलने से परिवार पूरी तरह सदमे में है। इधर, घटना की सूचना मिलने पर बेंता थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी कराई। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया की भूमिका को उजागर किया है, जिसके माध्यम से अज्ञात व्यक्ति की पहचान हो सकी और परिजनों तक सूचना पहुँची। वहीं, वृद्ध की अचानक मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है और गांव में शोक का माहौल है।
https://ift.tt/vpVgRUD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply