सुपौल के भपटियाही थाना क्षेत्र के सरायगढ़ पंचायत के वार्ड-14 में गुरुवार को एक 13 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान प्रमोद कुमार साह की बेटी अनोखा कुमारी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि घर के एक हिस्से में किशोरी को फंदे से झूलते देख परिजनों ने तुरंत उसे नीचे उतारा और आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भपटियाही लेकर पहुंचे। वहां मौजूद चिकित्सक डॉ. मयंक रंजन ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कुछ दिनों से बीमार चल रही थी किशोरी परिजन का कहना है कि अनोखा कुमारी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी और उसका इलाज भी हो रहा था। गुरुवार को अचानक उसकी स्थिति बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। परिजन इस घटना को बीमारी से जुड़ा मामला बता रहे हैं, जबकि फंदे से झूलने की चर्चा से पूरे क्षेत्र में तरह-तरह की कयासबाजियां शुरू हो गई हैं। आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई ग्रामीणों के बीच किशोरी की मौत को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं, लेकिन आधिकारिक रूप से अभी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। भपटियाही थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि परिजनों की ओर से अब तक कोई लिखित सूचना या आवेदन नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि आवेदन मिलने पर पोस्टमॉर्टम समेत आगे की कार्रवाई की जाएगी। किशोरी की संदिग्ध मौत से स्थानीय लोगों में भी स्तब्धता है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस पूरे प्रकरण की तहकीकात कर रही है, ताकि वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके। फिलहाल शव को कब्जे में लिए जाने या पोस्टमॉर्टम कराए जाने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। उधर, परिवारजन शोक में डूबे हुए हैं और किसी भी तरह की बातचीत करने की स्थिति में नहीं हैं।
https://ift.tt/wUfJsTx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply