देवरिया में एक युवक को बाइक सवार बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मार दी। युवक के सीने में गोली एक गोली जा लगी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की मां मौके पर ही बेहोश हो गई। गांव वालों के पहुंचने पर बाइक सवार बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। घायल अवस्था में उसे PHC ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को देवरिया रेफर कर दिया। गंभीर हालत देखते हुए उसे गोरखपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया। युवक ने खुद बताया कि लव अफेयर के चलते उसे गोली मारी गई है। ग्राम प्रधान ने कहा कि युवक को कुछ दिन पहले जान से मारने की धमकी दी गई थी ये मामला मईल थाना क्षेत्र का है। पढ़िए पूरा मामला विस्तार से… गुरुवार की शाम करीब 4 बजे जिरासो गांव में अनमोल मिश्रा (20) अपने दरवाजे पर बैठे थे। तभी अचानक एक बाइक उनके घर के बाहर पहुंचती है। बाइक पर तीन युवक सवार थे। उन्होंने 2 मिनट अनमोल से कुछ बातचीत की। बात करते-करते उन्होंने पिस्तौल निकाली और अनमोल पर फायरिंग कर दी। खुद को बचाने के लिए अनमोल ने इधर-उधर भागने का प्रयास किया। लेकिन एक गोली अनमोल के सीने पर जा लगी। अनमोल तुरंत जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। घर के अंदर से भागर बाहर आईं उसकी मां संजू देवी बेटे को तड़पता देख बेहोश हो गईं। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर आस-पास के लोग भी भागकर अनमोल के घर की ओर पहुंचे। इतने में बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकले। स्थानीय लोगों और परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। अनमोल को PHC ले गए। जहां से उन्हें महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया गया। अनमोल की गंभीर हालत देखते हुए उसे देवरिया से गोरखपुर रेफर कर दिया गया। अनमोल बोला- लव अफेयर के चलते गोली मारी
अनमोल मिश्रा ने कहा कि उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते अज्ञात लोगों ने गोली मार दी । गोली मारने वालों को पहचानता नहीं हूं। लेकिन गोली मरवाने वाले राजकुमार पाठक हैं । ग्राम प्रधान ने कहा- अनमोल को जान से मारने की मिली थी धमकी ग्राम प्रधान सत्येंद्र यादव ने कहा कि हमारे गांव के रहने वाले अनमोल का प्रेम प्रसंग पड़ोस के गांव की युवती से चल रहा था। इसी के चलते उसे पिछले दिनों जान से मारने की धमकी दी गई थी। पड़ोसी गांव के पाठक लोग हैं जो धमकी दिए थे। उन्होंने ही उस पर गोली चलवाई है। PET की तैयारी करता है अनमोल
अनमोल अपने माता-पिता की इकलौती संतान है। उसके पिता रमाकांत मिश्र की मृत्यु हो चुकी है। गांव में अनमोल की मां रहती हैं। अनमोल प्रयागराज में रहकर PET परीक्षा की तैयारी करता है। दीपावली के मौके पर वो घर आया था। घटना की जानकारी मिलते ही मईल थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से पूछताछ की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच में घटना के पीछे वीडियो वायरल होने और पुरानी रंजिश का मामला सामने आ रहा है।
———————–
ये खबर भी पढ़िए…
कानपुर में वकील ने दरोगा को थप्पड़ जड़ा, VIDEO:कचहरी में साथियों ने पुलिस से धक्का-मुक्की की; लॉ स्टूडेंट ICU पर हमला किया था कानपुर में लॉ स्टूडेंट पर जानलेवा हमला करने वाले वकील को कचहरी से अरेस्ट करने में पुलिस के पसीने छूट गए। आरोपी कचहरी से डिबार यानी बहिष्कृत अधिवक्ता प्रिंस राज श्रीवास्तव है। उसको पुलिस ने किसी तरह वैन में बैठा लिया। इसी बीच वकील ने दरोगा को थप्पड़ जड़ दिया। इतना ही नहीं, गाली-गलौज करते हुए उसने पुलिसवालों को दौड़ा भी लिया। कचहरी के अन्य वकीलों से पुलिस की जमकर धक्का-मुक्की हुई। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/cmdG0l7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply