रोहतास के कोचस थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार देर रात एक नाबालिग युवती से रेप का मामला सामने आया है। इस मामले में आरोपी युवक भी नाबालिग है, जिसे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, क्योंकि पीड़िता के बयान बार-बार बदल रहे हैं। पीड़िता के पिता ने बताया कि रविवार रात उनकी बेटी घर में अकेली थी। इसी का फायदा उठाकर एक युवक जबरन घर में घुस आया और रेप किया। बेटी के शोर मचाने पर लोगों को घटना का पता चला। मौके पर पहुंचे लोगों ने आरोपी युवक को पकड़कर स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी। पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में घटना के संदर्भ में एसडीपीओ टू कुमार वैभव ने बताया कि कोचस थाना क्षेत्र में हुई इस घटना को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ था। पुलिस ने आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता और आरोपी दोनों नाबालिग हैं। दोनों को पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल जांच के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया है। एसडीपीओ ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट और प्राथमिक जांच के बाद नाबालिग आरोपी को सुधार गृह भेजा जाएगा। 14 वर्षीय लड़की के साथ रेप सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. बी.के. पुष्कर ने बताया कि कोचस थाने की पुलिस एक लगभग 14 वर्षीय लड़की को यौन शोषण मामले की जांच के लिए अस्पताल लाई थी। उन्होंने कहा कि डॉ. कंचन कुमारी द्वारा जांच के लिए लड़की का स्वाब लेकर मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही विस्तृत जानकारी मिल पाएगी।
https://ift.tt/CYJ2PGy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply