मगध महिला कॉलेज की छात्राएं अब घर बैठे, बस एक क्लिक से लाइब्रेरी की पुस्तकों को देख सकती हैं। कॉलेज की लाइब्रेरी से ई-ग्रंथालय को जोड़ा जाएगा। यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर छात्राएं अपने जरूरत वाली किताब को सर्च करके देख सकती हैं। अगर वह किताब लाइब्रेरी में उपलब्ध होगी, तो उसे बुक कर सकती हैं और फिर कॉलेज में आकर इशू करवा सकती हैं। अगर वह बुक लाइब्रेरी में अवेलेबल नहीं होगी, तो वह रिक्वेस्ट भी डाल सकती हैं कि अगली टाइम जब यह किताब रिटर्न हो, तो वह उन्हें इशू हो जाए। छात्राओं को मिलेगा आईडी और पासवर्ड कॉलेज की वेबसाइट पर ही ई-ग्रंथालय के लिंक को अटैच किया जाएगा। बच्चे इस लिंक को क्लिक करके जानकारी ले सकती हैं। इसके लिए आईडी और पासवर्ड ने छात्राओं को कॉलेज की ओर से ही प्रोवाइड किया जाएगा। बच्चे यहां से सभी चीज को एक्सेस कर सकती हैं। इसके लिए बच्चों को कोई अलग से चार्ज नहीं देना होगा। कौन-सा किताब लाइब्रेरी में अवेलेबल है या इशू किया गया है, उसका स्टेटस देख सकेंगी। 2 लाख से ज्यादा किताबें हो सकती एक्सेस कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. नागेंद्र वर्मा ने कहा कि सभी छात्राएं ई-ग्रंथालय के माध्यम से घर बैठे लाइब्रेरी की पुस्तकों को देख सकती हैं। हमारे कॉलेज की लाइब्रेरी में 2 लाख से ज्यादा किताबें है। छात्राएं ई-ग्रंथालय के माध्यम से लाइब्रेरी में कौन-कौन से बुक उपलब्ध है, उसे देख सकती हैं। छात्राएं उपलब्ध किताबों को ऑनलाइन बुक करके, इशू करवा सकती हैं। हमने पिछले साल ही ई-ग्रंथालय का सब्सक्रिप्शन ले लिया था, मगर किसी टेक्निकल ग्लिच के कारण शुरू नहीं किया जा सका। मगर अब नए साल में फरवरी महीने से इसे शुरू कर दिया जाएगा। सारी किताबों की लिस्टिंग कर हो रही कैटालॉगिंग उन्होंने आगे बताया कि मगध महिला कॉलेज की लाइब्रेरी में जो किताबें हैं उसे ही ई-ग्रंथालय में हम लोग अपलोड करेंगे। यह एक तरह का सर्वर है, जिसमें लाइब्रेरी में मौजूद सभी किताबों को अपलोड किया जाएगा। अभी सारी किताबों की लिस्टिंग कर उसकी कैटालॉगिंग करनी है। उसे एक्सेल शीट पर अपलोड करना है। पहले जो काम किया गया था, वह फाइल करप्ट हो गया है, जिसका कोई बैकअप नहीं मिल पाया। इस कारण इसमें देरी आ रही है। अब बस सारी लिस्टिंग कर ई-ग्रंथालय को मेल करना है। उसके बाद यह वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगी और छात्राएं इसे एक्सेस कर सकती हैं।
https://ift.tt/0y3zSRA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply