क्राइम रिपोर्टर|बेगूसराय/ साहेबपुरकमाल एनकाउंटर के बाद पटना एसटीएफ ने कुख्यात शिवदत्त राय को गिरफ्तार कर लिया। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि गोली से जख्मी शिवदत्त राय ने पुलिस को भागने वाले 3 बदमाश का नाम बताया और यह कहा कि बाकी 3 बदमाशों को वह नहीं पहचानता है। भागने वाले बदमाश में शालीग्राम गांव का अमित कुमार गुप्ता, सोनू कुमार और नवीन कुमार हैं। पुलिस ने अमित कुमार गुप्ता के घर की तलाशी ली तो पता चला कि अमित कुमार गुप्ता अपने घर में मिनी गन फैक्ट्री चला रहा था। जिसके लिए उसने तहखाना बना रखा था। अमित के घर के पास ही एनकाउंटर हुआ। उसी के घर में अवैध मिली गन फैक्ट्री मिली। शालिग्रामी गांव के पूरब तथा टीएन हाईस्कूल के प्लेग्रांउड से करीब 200 मीटर उत्तर तरफ सुनसान खेत में अमित गुप्ता का पक्का मकान है। तस्कर ने घर के अंदर जमीन के नीचे छोटा बंकर बना रखा था। जिसके अंदर हथियार बनाया जाता था। छापेमारी में पुलिस को देशी कार्बाइन, 7 पिस्टल, एक अर्धनिर्मित देशी रिवाल्वर, 7 मैग्जीन, 21 अर्धनिर्मित मैग्जीन, 9 एमएम का 2 जिंदा कारतूस, 94 लीटर प्रतिबंधित कोडिन सिर्फ, 3 लाख 70 हजार रुपये नगद, सोने-चांदी के जेवर-जेवरात सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने वाला उपकरण बरामद किया गया। मौके से 2 बाइक एवं एक ई-रिक्शा को भी जब्त किया। शिवदत्त राय पर दूसरी एफआईआर 2 अगस्त साल 2023 को हुई। जब उस पर आरोप लगा कि उसने सरपंच के घर पर चढ़ का दुबारा गोलीबारी की। इसके बाद पुलिस शिवदत्त राय के पीछे पड़ गई लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। पुलिस मुख्यालय ने उस पर 50 हजार का ईनाम घोषित किया। एक साल पहले एफसीएफ ने गाजियाबाद से शिवदत्त राय को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 2 माह पहले बेल पर बाहर निकला था। 3.70 लाख नगद व जेवर भी बरामद पुलिस को अमित कुमार गुप्ता के घर से तलाशी में 3.70 लाख रुपए मिले। पुलिस ने दो चेन, मांगटीका, लॉकेट, नोजपीन, दो झुमके, चांदी की 13 अंगूठी, 4 पायल, सोने का 2 अंगूठी, 2 कान की बाली, एक मोबाइल, दो बाइकें, एक ई-रिक्शा भी जब्त किया है। पुलिस को भारी मात्रा में प्रतिबंधित कप सीरप भी मिला है। पुलिस को 94 लीटर कफ सीरप मिला है। पुलिस को 7 पिस्टल और एक अर्धनिर्मित हथियार के अलावे 9 एमएम का 2 कारतूस, 7 मैगजीन, अर्धनिर्मित 21 मैगजीन मिली है। 2 माह पहले बेल पर छूटा शिवदत्त ने ट्रैक्टर लूटने में कर दी थी हत्या शिवदत्त राय बनहारा गांव का रहने वाला शिवदत्त राय, उसके भाई शिव लोचन राय उर्फ लुस्की समेत अन्य बदमाशों ने ट्रैक्टर लूटने के लिए अपने गांव के सरपंच मीना देवी के घर पर हमला कर दिया था। ट्रैक्टर लूट के दौरान ही बदमाशों ने मीना देवी के बेटे अवनीश की गोली मार कर हत्या कर दी थी और उसके दूसरे बेटे रजनीश को गोली मार कर जख्मी कर दिया था। साथ ही सरपंच के पति सुबोध राय का मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। यह वारदात साल 2022 में 2 सितम्बर को हुई थी।
https://ift.tt/vCDFIa0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply