पीरपैंती इसीपूर थाना क्षेत्र के प्यालापुर गांव के पास घने कोहरे के कारण एक सड़क दुर्घटना हुई। बुधवार की सुबह करीब 2:15 बजे हुई इस घटना में एक चारपहिया वाहन बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। जानकारी के अनुसार, वाहन पीरपैंती से बाराहाट की ओर जा रहा था। घने कोहरे के कारण सामने से आ रहे वाहन की तेज रोशनी चालक की आंखों पर पड़ी, जिससे संतुलन बिगड़ गया। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और वाहन सवारों की मदद की। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहन में लगे एयरबैग समय पर खुल गए, जिससे चालक की जान बच गई और एक बड़ी दुर्घटना टल गई। हालांकि, हादसे में वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही इसीपुर बाराहाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसआई विकास कुमार ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहन सड़क किनारे होने के कारण यातायात बाधित नहीं हुआ। पुलिस की प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का मुख्य कारण घना कोहरा और सामने से आ रही तेज रोशनी से चालक का भ्रमित होना बताया गया है। पुलिस इस संबंध में आगे की आवश्यक कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने कोहरे के मौसम में वाहन चालकों से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील भी की है।
https://ift.tt/ipjJUgI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply