ग्रीनफील्ड नहीं, जानें क्या होता है ब्राउनफील्ड एक्सप्रेसवे! कैसे बदल रहा है देश का रोड नेटवर्क
भारत में तेजी से सड़क इंफ्रास्ट्रक्टर आधुनिक हो रहा है. बीते कुछ साल में सरकार ने जहां नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे बनाकर परिवहन को स्पीड दी है, वहीं अब ब्राउनफील्ड एक्सप्रेस वे पर भी जोर दिया जा रहा है. लेकिन बहुत से लोग अभी भी नहीं जानते कि आखिर ये ब्राउनफील्ड एक्सप्रेसवे होता क्या है और ये ग्रीनफील्ड से कैसे अलग है. चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
क्या होता है ब्राउनफील्ड एक्सप्रेस वे?
ब्राउनफील्ड एक्सप्रेसवे किसी मौजूदा हाईवे या सड़क को अपग्रेड करके बनाया जाता है. यानी ये पूरी तरह नई सड़क नहीं होती, बल्कि पहले से बनी सड़क को चौड़ा, मजबूत और आधुनिक बनाकर उसे एक्सप्रेसवे के मानकों तक पहुंचाया जाता है. इसमें सड़क के किनारे नई लेन जोड़ी जाती है, ओवरपास, अंडरपास और सर्विस रोड जैसी सुविधाएं दी जाती हैं ताकि ट्रैफिक स्मूद तरीके से चल सके.इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें जमीन अधिग्रहण (Land Acquisition) कम होता है, जिससे लागत और समय दोनों की बचत होती है.
ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड में क्या अंतर है?
बता दें, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पूरी तरह नई लोकेशन पर बनाए जाते हैं, जहां पहले कोई सड़क नहीं होती. आपको एक उदाहरण के तौर पर बताए तो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे या ग्रीनफील्ड गोरखपुर-वाराणसी एक्सप्रेसवे.
वहीं, ब्राउनफील्ड प्रोजेक्ट्स उन सड़कों पर लागू होते हैं जो पहले से मौजूद हैं. जैसे कि पुराना नेशनल हाईवे-48 जिसे अब कई हिस्सों में अपग्रेड करके एक्सप्रेसवे में बदला जा रहा है. इस तरह ब्राउनफील्ड प्रोजेक्ट्स कम लागत, तेज निर्माण और बेहतर कनेक्टिविटी का उदाहरण है.
क्यों जरूरी है ब्राउनफील्ड प्रोजेक्ट्स?
भारत में हजारों किलोमीटर लंबे नेशनल हाईवे पहले से मौजूद हैं, लेकिन इनमें से कई सड़कों पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा होता है. हर साल वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ने से ये सड़कें बोझ झेलने में सक्षम नहीं होती. ऐसे में नई सड़कें बनाने की बजाय पुराने रूट को मॉडर्न एक्सप्रेसवे में बदलना ज्यादा व्यावहारिक और आर्थिक रूप से लाभदायक साबित होता है.
इसके अलावा, ये मॉडल ग्रामीण और छोटे शहरों को बेहतर कनेक्टिविटी देता है क्योंकि पुरानी सड़कें पहले से इन इलाकों से होकर गुजरती है. अपग्रेडेशन से वहां के व्यापार, पर्यटक और स्थानीय रोजगार में भी सुधार होता है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9sDxGbV
Leave a Reply