भास्कर न्यूज |इंद्रपुरी आरएसके पब्लिक स्कूल बस्तीपुर के प्रांगण में स्कूल का वार्षिकोत्सव सह स्व रामजग सिंह की 23 वीं पुण्यतिथि मेमोरियल दिवस के रूप में मनाया गया। सर्वप्रथम रामजग सिंह ट्रस्ट सह विद्यालय के अध्यक्ष कमला देवी, निदेशक आनंद सिंह ,उप निदेशक रंजन कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक गिन्नी सिंह, सोनी सिंह,आईआईटी दिल्ली के अमितेश आनंद एवं अन्य अतिथियां ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं बारी-बारी से सभी अतिथियों ने स्व रामजग सिंह के तैल चलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वहीं जहां स्कूल के उपलब्धियों एवं कार्य योजना को स्कूल के निदेशक आनंद सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया। वहीं गुणवत्तापूर्ण अनुशासन पूर्ण शिक्षा देने की विद्यालय की वचनवद्धाता को निदेशक द्वारा दोहराया गया। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल दिल्ली आईआईटी से शिक्षा प्राप्त एशियन एजुकेशनल डेवलपमेंट एंड रिसर्च फाउंडेशन के निदेशक अमितेश आनंद ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में ऐसी विद्यालय की सुसज्जित व्यवस्था देखकर मैं काफी खुश हूं, मैं आशा करता हूं कि यह विद्यालय आने वाले दिनों में देश के मानचित्र पर एक अव्वल विद्यालय के रूप में उतरेगी। उन्होंने कहा कि बड़े शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी तकनीकी शिक्षा प्रदान करने से ही विकसित भारत का सपना साकार होगा, इसके लिए मैं आर एस के स्कूल को हर संभव सहयोग करूंगा। निदेशक आनंद सिंह ने कहा कि अब आरएसके ट्यूटोरियल के द्वारा यहां के बच्चों को आईआईटी और नीट की तैयारी कराई जाएगी। इस मौके पर स्कूल में शिक्षा, क्रीड़ा समेत विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 300 से अधिक छात्र छात्राओं को नगद राशि और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक रंग बिरंगे गीत, संगीत, एकल नृत्य, एवं ग्रुप नृत्य प्रस्तुत किया गया।
https://ift.tt/OEpmQ2q
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply