शिवहर जिले के पुरनहिया के राम जानकी बड़ी मठ में मंगलवार को ‘गौ सम्मान आह्वान अभियान’ का शुभारंभ हुआ। मठ के मठाधीश महंत प्रभु शरण दास ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। राजस्थान के पुष्कर से पधारीं साध्वी निष्ठा गोपाल सरस्वती ने अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह अभियान गौ रक्षा के लिए राष्ट्रव्यापी कानून बनाने की मांग को लेकर शुरू किया गया है। देश के 750 जिलों में चलेगा अभियान साध्वी निष्ठा गोपाल सरस्वती ने बताया कि यह अभियान देश के लगभग 750 जिलों में चलाया जाएगा। प्रत्येक जिला स्तर पर तीन संत और तीन गौ प्रेमी कार्यकर्ता इस अभियान से जुड़ेंगे। इसके अतिरिक्त 5000 तहसीलों में भी यह पहल की जाएगी। अभियान के तहत 27 अप्रैल 2026 को सभी गौ भक्त और संत अपने-अपने तहसील मुख्यालयों पर तहसीलदार या एसडीएम को ज्ञापन सौंपेंगे। यह ज्ञापन माननीय राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम होगा। ‘ सीएम और पीएम को सौंपा जाएगा ज्ञापन’ अगर इस चरण में अपेक्षित प्रतिक्रिया नहीं मिलती है, तो 27 जुलाई 2026 को देश के प्रत्येक जिले के गौ भक्त और संत अपने जिला मुख्यालयों पर संबंधित अधिकारियों को पुनः प्रार्थना पत्र सौंपेंगे।केंद्र और राज्य सरकार से संतोषजनक जवाब न मिलने की स्थिति में 27 अक्टूबर 2026 को सभी जिला और तहसील के संत अपने जिले के गौ भक्तों के साथ मिलकर राज्यपाल, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करेंगे। ‘गौ रक्षा हमारी हिंदू राष्ट्र की परंपरा है’ कार्यक्रम के समापन पर, मठ के महंत प्रभु शरण दास ने अपने आशीर्वचन दिए। उन्होंने कहा कि गौ रक्षा हमारी हिंदू राष्ट्र की परंपरा का अभिन्न अंग है। महंत ने गाय को माता बताते हुए कहा कि जिस प्रकार मां बच्चे को दूध पिलाती है, उसी प्रकार गाय हमारे जीवन का मूल आधार है। उन्होंने गौ सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक राकेश तिवारी, विश्व हिंदू विभाग मंत्री अशोक उपाध्याय, संजय सिंह, जिला अध्यक्ष राम विनय सिंह, जिला सामाजिक समरसता सुमित तिवारी, प्रखंड अध्यक्ष सूरज पटेल, बजरंग दल जिला संयोजक नीरज श्रीवास्तव, शिवलला सिंह, सरोज सिंह, अमरेश द्विवेदी और लक्ष्मण शाह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
https://ift.tt/kWotdOM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply