शेखपुरा में गुरुवार को कई स्थानों पर तुलसी पूजन दिवस श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित प्राचीन गौशाला में एक भव्य तुलसी पूजन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में युवाओं, पुरुषों और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। श्रद्धालुओं ने तुलसी के पौधों और गौ माता की पूजा-अर्चना की। इस दौरान शिव पर चर्चा का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हर हिंदू घर में तुलसी का पौधा लगाने की अपील की गई। वक्ताओं ने घरों के आंगन से तुलसी के पौधों की परंपरा के लुप्त होने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के अनुसार, घर की खुशहाली, शुद्धता, परिवार के स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए आंगन में तुलसी का पौधा होना अत्यंत आवश्यक है। प्राचीन गौशाला में भक्तों ने गौ माता की सेवा की और उन्हें चना व गुड़ खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। बड़ी संख्या में लोगों ने गौशाला में आयोजित साप्ताहिक गौ-सेवा कार्यक्रम में भी भाग लिया। गौशाला के संरक्षक अनिल कुमार ने बताया कि तुलसी जयंती के अवसर पर सनातन धर्म के अनुयायियों में विशेष श्रद्धा देखने को मिली। बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धापूर्वक दान भी अर्पित किया। पूरे दिन गौशाला में उत्साह का माहौल रहा और वातावरण भक्तिमय गीतों से गूंजता रहा। सनातन धर्म के अनुयायी ढोल-बाजे के साथ नाचते-गाते नजर आए। इसी तरह शहर के वीआईपी रोड और बरबीघा शहर में भी तुलसी पूजन दिवस मनाया गया। इन स्थानों पर लोगों के बीच तुलसी के पौधे भी वितरित किए गए। तुलसी पूजन के अवसर पर महिलाओं में विशेष उत्साह देखा गया।
https://ift.tt/lZyqAo4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply