भास्कर न्यूज| मुंगेर मुंगेर के पूरबसराय स्थित गोशाला का जीर्णोद्धार कार्य सुरक्षित कर दिया गया है। गोशाला की स्थिति पिछले 25 वर्षों से बदहाल थी, लेकिन अब इसे संरक्षित और समृद्ध कर दिया गया है। गोशाला तदर्थ कमेटी पदेन अध्यक्ष-सह-अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अभिषेक ने बताया कि करीब 13 लाख की लागत से पूरबसराय गौशाला का जीर्णोद्धार कार्य पूरा कराया गया है। जीर्णोद्धार के रूप में गौशाला के चारों ओर 20 फीट ऊंचा बाउंड्रीवॉल कराया गया है। मुख्य गेट में आयरन गेट लगवाया गया। साथ ही गाय की सुरक्षा के लिए गार्ड रूम का निर्माण कराया गया है। साथ ही गोशाला परिसर के अंदर एक बड़ा चबूतरा का निर्माण भी कराया गया है। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टिकोण से जल्द ही सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया जाएगा। मालूम हो कि विगत 3 दशक से भी अधिक समय से गौशाला प्रबंधन समिति भंग चल रही थी। वर्ष 2023 में पूर्व सचिव के इस्तीफे के बाद पूरबसराय गोशाला के संचालन के लिए नई तदर्थ कमेटी गठित की गई। 11 सदस्यीय तदर्थ कमेटी में पदेन अध्यक्ष एसडीओ सदर कुमार अभिषेक और पदेन सदस्य जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. कमल देव हैं। वर्तमान में गौशाला में 4 पशु हैं, जिसमें 2 गाय, एक बैल और एक बाछा है। गौशाला के खटाल की स्थिति भी जर्जर है। खटाल में 30 पशु रखने की क्षमता है। उप विकास आयुक्त के पास फाइल भेजा गया, जल्द शुरू होगा काम गोशाला तदर्थ कमेटी पदेन अध्यक्ष-सह-अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अभिषेक ने बताया कि बांक मुख्य पथ के दक्षिण 2 एकड़ से अधिक की उपजाऊ जमीन भी गोशाला के पास है। इस जमीन पर एक नई गोशाला बनाये जाने की योजना है। इसके लिए बुनियादी सुविधाएं जैसे-बाउंड्रीवॉल, गार्ड रूम व खटाल आदि के निर्माण के लिए प्रपोजल बनाया जा रहा है। इसके अलावा जमीन के एनओसी के लिए उप विकास आयुक्त के पास फाइल भेजा गया है। फाइल पर एनओसी मिलते ही बांक स्थित गौशाला की जमीन पर भी एक नई गोशाला का निर्माण जल्द शुरू कराया जाएगा।
https://ift.tt/723ZOrE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply