DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोवा क्लब अग्निकांड- लूथरा ब्रदर्स का पार्टनर अजय गुप्ता पकड़ाया:केस में छठी गिरफ्तारी; थाईलैंड भागे दोनों मालिकों के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी

गोवा के अरपोरा स्थित ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब में 6 दिसंबर की रात भीषण आग लगी थी। इसी मामले में गोवा पुलिस ने मंगलवार को क्लब मालिक लूथरा ब्रदर्स के पार्टनर अजय गुप्ता को दिल्ली से हिरासत में लिया है। गोवा पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान गुप्ता और उनके पार्टनर सुरिंदर कुमार खोसला के खिलाफ पहले लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया था। पुलिस टीम जब उसके दिल्ली स्थित घर पर पहुंची तो वह वहां नहीं मिला। बाद में गुप्ता को दिल्ली में ट्रेस कर हिरासत में लिया गया और जल्द ही गोवा लाया जाएगा। वहीं क्लब मालिक सौरभ और गौरव लूथरा अब भी फरार हैं। आग लगने के कुछ घंटे बाद वे थाईलैंड भाग गए थे और उनके खिलाफ इंटरपोल से ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी है। यह इस केस में छठी गिरफ्तारी है। इससे पहले पुलिस क्लब के मैनेजर राजीव मोदक, विवेक सिंह, राजीव सिंघानिया, रियांशु ठाकुर और कर्मचारी भरत कोहली को गिरफ्तार कर चुकी है। 6 दिसंबर की रात नाइटक्लब में लगी आग में 25 लोगों की मौत हुई थी और कई लोग झुलस गए थे। गुप्ता ब्रदर्स ने क्लब में पैसा लगाया था पुलिस सूत्रों के मुताबिक अजय गुप्ता उत्तरी दिल्ली का रहने वाला है और उसका इस क्लब में बड़ा फाइनेंशियल स्टेक है। जांच में सामने आया है कि अजय गुप्ता और उसका भाई राजेश गुप्ता, दोनों ही सौरभ लूथरा के बिजनेस पार्टनर हैं। गुप्ता ब्रदर्स ने उस क्लब में काफी पैसा निवेश किया हुआ था, जो जलकर खाक हो गया। पुलिस अब अजय गुप्ता से पूछताछ कर रही है ताकि फरार मुख्य आरोपियों तक पहुंचा जा सके। दूसरे क्लब पर बुलडोजर चलाया गया वहीं मंगलवार को कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने चेन के दूसरे क्लब पर बुलडोजर की कार्रवाई की। गोवा के CM प्रमोद सावंत ने वागाटोर में सौरभ और गौरव लूथरा की रोमियो लेन बीच शैक को गिराने का आदेश दिया था। गोवा टूरिज्म के डिप्टी डायरेक्टर ने कहा कि हम बीच की तरफ से अतिक्रमण हटा देंगे। उन्होंने बताया कि गिराया जाने वाला कुल एरिया 198 स्क्वैयर मीटर है। सरकार ने चार सदस्यीय मजिस्ट्रियल जांच समिति बनाई गोवा सरकार ने सोमवार को इस हादसे की जांच के लिए चार सदस्यीय मजिस्ट्रियल जांच समिति बनाई है। गोवा सरकार ने नाइटक्लब, रेस्टोरेंट, बार और इवेंट वेन्यू के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। इधर, जमीन के असली मालिक प्रदीप घाडी अमोनकर ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा कि क्लब नमक के खेतों पर अवैध रूप से बनाया गया था। यह मामला 20 साल से कोर्ट में चल रहा है। —————————————- ये खबर भी पढ़ें… धधकने लगा था नाइट क्लब, बेली डांसर थिरकती रही:जलने से ज्यादा मौतें दम घुटने से कैसे हुईं, ऐसी जगह फंसे तो क्या करें शनिवार रात गोवा के नाइट क्लब में ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। हादसे में 25 लोग मरे और 6 घायल हुए। चौंकाने वाली बात ये है कि ज्यादातर मौतें जलने से नहीं, बल्कि दम घुटने के कारण हुई। आखिर क्लब में इतनी बड़ी आग कैसे लगी, लोग बाहर क्यों नहीं निकल पाए, जलने के बजाय दम घुटने से कैसे होती है मौत और ऐसे में क्या करें; जानेंगे भास्कर एक्सप्लेनर में…


https://ift.tt/pSPu9FD

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *