महोबा जिले के चरखारी में चल रहे ऐतिहासिक गोवर्धननाथ जी मेले में सोमवार देर रात ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड का निधन हो गया। 50 वर्षीय ओमप्रकाश रैकवार की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। श्रीनगर निवासी ओमप्रकाश रैकवार को गोवर्धननाथ जी मेला सुरक्षा ड्यूटी के लिए चरखारी भेजा गया था। रात के समय उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। इसकी सूचना मिलने पर उनके पुत्र हेमंत और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों और होमगार्ड साथियों ने तुरंत ओमप्रकाश को राहत देने की कोशिश की और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, तब तक काफी देर हो चुकी थी। जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ. विष्णु गुप्ता ने परीक्षण के बाद ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया। ओमप्रकाश की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में मौजूद उनके साथी और अधिकारी स्तब्ध रह गए। परिजनों में कोहराम मच गया। पुत्र हेमंत ने बताया कि ओमप्रकाश कबरई में तैनात थे, लेकिन उन्हें मेला ड्यूटी के लिए चरखारी भेजा गया था। होमगार्ड विभाग के अधिकारियों ने ओमप्रकाश के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि ओमप्रकाश एक कर्मठ और जिम्मेदार जवान थे। उनकी ड्यूटी के दौरान हुई यह क्षति पूरे विभाग के लिए अपूरणीय है। अस्पताल प्रशासन ने शव को मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कीं। चरखारी मेले में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, जिनकी सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस व होमगार्ड तैनात रहते हैं।
https://ift.tt/MKiHg9h
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply