भोजपुर के भकुरा गांव में श्राद्धकर्म के दौरान युवक को गोली मारने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। धोबहा के दरियापुर गांव निवासी हरिओम सिंह को नामजद आरोपी बनाया गया है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है। घायल सुजीत सिंह उर्फ गोलू सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि पत्नी का हरिओम सिंह से अफेयर है। अवैध संबंध का विरोध करने पर उसने मेरे पर हत्या करने की नीयत से गोली चलाई। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोस्त ने अस्पताल पहुंचाया घायल ने बताया कि शनिवार की शाम अपने दोस्त राहुल सिंह के दादा के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए भकुरा गांव गया था। साथ में मेरा दोस्त अभिषेक उर्फ गुलशन भी मौजूद था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद करीब सौ मीटर दूर अपनी बाइक लेने गया, तभी आरोपी हरिओम सिंह विपरीत दिशा से अचानक पहुंचा। पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान एक गोली मुझे लग गई। मौके पर ही गिर पड़ा। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। गोली लगने के बाद दोस्त ने अस्पताल पहुंचाया। आरोपी हरिओम सिंह मेरे मामा के गांव का रहने वाला है। पिछले तीन साल से पत्नी के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी उससे रंजिश रखने लगा। इसी वजह से उसने जानलेवा हमला किया। केस दर्जकर जांच में जुटी पुलिस थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि घायल और आरोपी पहले आपस में दोस्त थे। सहार थाना क्षेत्र के एक ही बालू घाट की कंपनी में साथ काम करते थे। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
https://ift.tt/zdvY1Js
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply