सिटी रिपोर्टर|गोरौल नगर पंचायत गोरौल में ऑनलाईन होल्डिंग टैक्स भुगतान प्रणाली का शुभारंभ किया गया । सूत्रों के अनुसार कोशी एडु कॉम के माध्यम से अब नागरिकों को घर बैठे कर भुगतान की सुविधा हेतु यह ऐप लॉन्चिंग की गयी है । मुख्य पार्षद नागेंद्र दास , कार्यपालक पदाधिकारी अर्चना कुमारी , पार्षदगण ,करदाता एवं अन्य विभागीय कर्मियों की उपस्थिति में ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स जमा करने की नई डिजिटल प्रणाली का शुभारंभ किया गया। ईओ के अनुसार इस ऐप के माध्यम से नागरिक घर बैठे, देश-विदेश के किसी भी स्थान से अपने संपत्ति कर का भुगतान आसानी से कर सकते हैं। बताया कि कर वसूली प्रक्रिया में पारदर्शिता और सरलता यह प्रणाली सुनिश्चित करेगी। यह भी बताया गया कि नागरिक सुविधा एवं सुलभता यह प्रणाली प्रदान करेगी। अब करदाता बिना कार्यालय आए, कभी भी और कहीं से भी अपने करों का भुगतान कर सकेंगे । बताया गया कि यह व्यवस्था कर संग्रह प्रक्रिया को पारदर्शी बनाती है। कारण कि डिजिटल रिकॉर्ड के कारण भुगतान का इतिहास एवं वर्तमान स्थिति संभव है जिससे अनियमितता की संभावना नहीं है । फलस्वरूप प्रशासनिक व्यवस्था पर नागरिक विश्वास कर सकेंगे। पार्षदों ने कहा कि नगर पंचायत की यह पहल स्मार्ट प्रशासन और पारदर्शी शासन की दिशा में एक बड़ा क़दम है ।
https://ift.tt/MVv6zw5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply