सिटी रिपोर्टर|गोरौल भारत सरकार द्वारा गरीबी निवारण हेतु बेरोजगारों को रोजगार हेतु पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना की लॉन्चिंग है । इस योजना के माध्यम से गांवों के हुनरमंद एवं शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु बिहार सरकार द्वारा अनवरत पहल जारी है । इसी के तहत बिहार सरकार द्वारा आज प्राथमिक विद्यालय गोरौल – चकव्यास के खेल मैदान में विभिन्न कंपनियों का रोजगार सह मार्गदर्शन मेला आयोजित है । निर्देशानुसार बेरोजगारों के इस मेले की जिम्मेवारी पूर्णतः जीविका को सौंपी गयी है । जीविका के बीपीएम धीरज कुमार से मिली जानकारी अनुसार नगरपंचायत द्वारा आयोजन स्थल के मैदान की साफ-सफाई के बाद विभिन्न कंपनियों के अलग- अलग स्टॉल एवं परामर्श केंद्र बनाये गये हैं । 15 कंपनियों के माध्यम से 24 सौ बेरोजगारों को नियोजित का है लक्ष्य जानकारी अनुसार अयोजित रोजगार मेले में देश की 15 निजी कंपनियां भाग ले रही है । इन कंपनियों के माध्यम से विभिन्न साक्षात्कार एवं प्राप्त योग्यता प्रमाणपत्र आदि के सत्यापन बाद चयन प्रक्रिया पूर्ण होगी । इसके साथ ही परामर्श भी दिया जायेगा ।तत्पश्चात ऑन स्पॉट रोजगार हेतु चयनितों की सूची सार्वजनिक की जाएगी । जानकारी अनुसार 15 निजी कंपनियों द्वारा 8वीं पास से लेकर स्नातक डिग्री वाले कुल 24 सौ से अधिक बेरोजगारों को कंपनियों में रोजगार हेतु अवसर दिया जायेगा जिसका एकरार होगा । मिली जानकारी अनुसार मैनेजर , एकाउंटेंट , सुपरवाइजर ,कॉल सेंटर एक्जीक्यूटिव , प्लम्बर मैन , मोबाइल रिपेयरिंग इंचार्ज ,सिक्योरिटी गार्ड सहित अन्य पदों पर नियोजन का लक्ष्य है जिसकी संख्या कंपनीवार है ।
https://ift.tt/abWwF7c
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply