गोरिल्ला ने पर्यटकों के साथ की गजब की मस्ती, VIDEO देख छूट जाएगी हंसी
जंगल में घूमना एक अलग ही दुनिया में जाने के अहसास जैसा होता है, क्योंकि वहां ऐसी-ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं, जिसे इंसान ने कभी देखा ही नहीं होता है. इसीलिए लोग जंगल सफारी का लुत्फ उठाने जंगलों में जाते हैं और अक्सर जंगल सफारी के दौरान ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं, जिसे जिंदगीभर इंसान भुला नहीं पाता. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक गोरिल्ला पर्यटकों के साथ मस्ती करता हुआ नजर आता है. उसने टूरिस्ट्स के साथ ऐसी गजब की शरारत की कि देखकर शायद आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.
ये वायरल वीडियो न सिर्फ लोगों को हंसाता है बल्कि ये भी दिखाता है कि सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी कम शरारती नहीं होते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पर्यटकों का एक ग्रुप नाव पर बैठकर पानी के रास्ते जंगल सफारी का आनंद ले रहा था कि इसी बीच अचानक वहां एक विशालकाय गोरिल्ला पहुंच गया. वो जिस तरह से पास आ रहा था, उससे पहले तो लग रहा था कि शायद वो किसी को नुकसान पहुंचाए, लेकिन ऐसा नहीं होता. गोरिल्ला तो उनके पास मस्ती के मूड में आया था. उसने आते ही पर्यटकों पर पानी फेंक दिया और तेजी से वहां से भाग निकला. ये बड़ा ही मजेदार नजारा था.
गोरिल्ला ने टूरिस्ट्स पर फेंका पानी
इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @AMAZlNGNATURE नाम की आईडी से शेयर किया गया है और मजाकिया अंदाज में कैप्शन में लिखा है, ‘उस गोरिल्ला ने ये सुनिश्चित किया कि कोई उसे देख न रहा हो’. महज 8 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 65 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘वो ये सुनिश्चित कर रहा था कि उसकी पत्नी उसे न देख रही हो’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘वो बहुत सावधान था और पानी में छप करने के बाद भाग गया’. वहीं, एक और यूजर ने भी मजाकिया अंदाज में कमेंट किया है, ‘ये गोरिल्ला बस इंसान न होने का नाटक कर रहे हैं, धरती पर मुफ्त में रह रहे हैं, जबकि हम 9 से 5 तक काम करते हैं’, तो एक ने लिखा है कि ये जानवर एकदम इंसानों की तरह व्यवहार करते हैं.
यहां देखें वीडियो
That gorilla made sure no one was watching
pic.twitter.com/Nv7KVyqWRC
— Nature is Amazing
(@AMAZlNGNATURE) September 30, 2025
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Vb4PHDp
Leave a Reply