भागलपुर जिले के गोराडीह में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने जुगाड़ गाड़ी को रौंद दिया। इस हादसे में जुगाड़ गाड़ी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना भागलपुर कोतवाली मुख्य मार्ग पर गोराडीह पहाड़िया स्थान के पास हुई। चालक अपनी जुगाड़ गाड़ी पर पुआल का कुट्टी लादकर जा रहा था, तभी कोतवाली की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर से जुगाड़ गाड़ी पलट गई और चालक उसके नीचे दब गया। मृतक की पहचान गरोहतिया निवासी मोहम्मद सुलेमान के पुत्र मोहम्मद सेजाम मोहम्मद उर्फ आशिक (50) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही गोराडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक नाबालिग था। हादसे के बाद वह मौके से फरार हो गया। मृतक अपने पीछे पत्नी, पांच पुत्र और पांच पुत्रियां छोड़ गया है। ग्रामीणों के अनुसार, वह परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था, जो मजदूरी और जुगाड़ गाड़ी चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने परिजनों को सूचित किए बिना ही शव को मौके से हटा दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में इस मार्ग पर 12 से अधिक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें आधे दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और कई लोग दिव्यांग हो गए हैं। ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से इस मार्ग पर वाहनों की गति नियंत्रित करने की मांग की है। उनका यह भी कहना है कि आधी रात से सुबह तक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर सड़कों पर तेज रफ्तार से चलते हैं, जिससे आम लोगों को परेशानी होती है। आरोप है कि खनन विभाग और पुलिस प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता है।
https://ift.tt/mzlXUO7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply