यूपी के गोरखपुर में फर्जी IAS अधिकारी बने ललित किशोर उर्फ गौरव नाम के युवक का बड़ा धोखाधड़ी नेटवर्क सामने आया है. एमएससी पास ललित कभी सिविल सेवा की तैयारी करता था और कोचिंग चलाता था. एक छात्र से नौकरी दिलाने के नाम पर लिए 2 लाख रुपये वापस न कर पाने पर उस पर केस हो गया. इसी से उसका करियर लड़खड़ा गया. इसी के बाद उसने फर्जीवाड़ा करना शुरू कर दिया. सॉफ्टवेयर इंजीनियर साले अभिषेक की मदद से उसने फर्जी आईडी, बदला हुआ नाम, फर्जी प्रोटोकॉल और अफसरों जैसा रुतबा तैयार किया. वह बिल्डरों और ठेकेदारों को सरकारी टेंडर दिलाने का वादा कर रुपये ऐंठता रहा. पुलिस का कहना है कि उसका नेटवर्क यूपी, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश तक फैला है. आरोपी से पूछताछ जारी है.
https://ift.tt/dQEOieG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply