गोरखपुर में प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मौके पर युवती की न्यूड डेडबॉडी मिली जबकि युवक जींस और टीशर्ट में था। ड्राइवर की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पिपराइच थाना प्रभारी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया- दोनों की पहचान कर ली गई। परिजनों से बातचीत की जा रही है। आत्महत्या करने का कारण पता किया जा रहा है। युवक की पहचान वार्ड नंबर 11 निवासी विश्वकर्मा कुमार (21) के रूप में हुई। वहीं 18 साल की युवती कस्बे में ही रहती थी। बताया जा रहा है कि दोनों काफी देर तक प्लेटफार्म पर बातचीत कर रहे थे। तभी ट्रेन आई। इसके बाद दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर ट्रेन के आगे कूद गए। घटना पिपराइच स्टेशन के पास की है। कपड़े की दुकान पर काम करती थी लड़की पिपराइच के वार्ड नंबर 11 के रहने वाला विश्वकर्मा कुमार हैदराबाद में पेंट पालिश का काम करता था। वह दिवाली पर घर आया था। वहीं, 18 साल की युवती कस्बे की कपड़ा दुकान में काम करती थी। दोनों के बीच लंबे समय से बातचीत होती थी। सोमवार को दुकान से निकलने के बाद युवती विश्वकर्मा से मिलने गई थी। दोनों स्टेशन पर बातचीत कर रहे थे। रात करीब 9:30 बजे ट्रेन आती देख दोनों हाथ पकड़कर एक साथ छलांग मारकर कूद गए। ट्रेन की चपेट में आकर मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। मोबाइल से पहचान के बाद पुलिस ने दोनों के घर वालों को सूचना दी गई। युवती की मां ने बताया- बेटे की मई में शादी तय थी। वहीं लड़के की मां मौत की सूचना पाने के बाद बार-बार अचेत हो जा रही हैं। पूरे परिवार सदमे में आ गया है। लड़की के शरीर पर नहीं था कपड़ा, उठ रहे सवाल घटना के बाद पिपराइच रेलवे स्टेशन पर ही ट्रेन रूक गई। एक तरफ युवक की लाश पड़ी थी। वहीं दूसरी तरफ युवती की लाश पड़ी थी। युवती के शरीर पर एक भी कपड़ा मौजूद नहीं था। ट्रेन की चपेट में आने की वजह से उसके एक पैर का मांस निकल गया था। वहीं युवक पीली टीशर्ट और जींस पहने हुआ था। उसके मुंह और नाक से खून निकल रहा था। इस घटना के बाद पिपराइच रेलवे स्टेशन पर भीड़ लग गई। थोड़ी ही देर में मौत की सूचना युवक और युवती के घर पर दी गई। जिसके बाद घर में चीख पुकार मच गई। ————————-
ये खबर भी पढ़ें
मुरादाबाद अग्निकांड- बच्चों को बचाने में गई दादी की जान;करोड़पति रेस्टोरेंट मालिक के पास मां के अंतिम संस्कार के भी पैसे नहीं बचे
‘हमारा घर आग की लपटों से घिरा, तो पड़ोसी हमें बचाने के लिए घर के बगल में खाली पड़े खेत में तिरपाल पकड़कर खडे़ हो गए। मैंने एक-एक करके बहन के बच्चों और फिर अपने बच्चों को तीसरी मंजिल से इसी तिरपाल पर फेंक दिया। मेरी पत्नी और बहन भी यहीं से कूद गए। पढ़िए पूरी खबर
https://ift.tt/yRM49kL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply