DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर में दीपों की जगमगाहट में भव्य दीपोत्सव हुआ:माताओं-बहनों की रही प्रमुख भूमिका, अतिथियों ने दिया एकता-आस्था का संदेश

गोरखपुर के बिलंदपुर स्तिथ काली मंदिर परिसर में छठ पोखरा पर मंगलवार की शाम दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। सैकड़ों दीपों की रौशनी से पूरा पोखरा परिसर सुनहरी आभा में नहा गया। वार्डवासियों, माताओं और बहनों ने सामूहिक रूप से दीप जलाकर परिसर को भव्य बना दिया। श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक उत्साह से वातावरण मंत्रमुग्ध हो उठा। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पार्षद सिविल लाइन द्वितीय देवेंद्र गौड़ पिंटू ने दीप प्रज्वलित कर की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमूह को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दीं और सामूहिक आस्था की इस परंपरा को समाज में एकता और सद्भाव का प्रतीक बताया। CRPF कमांडेंट- डॉक्टर ने बढ़ाई समारोह की गरिमा दीपोत्सव समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में CRPF कमांडेंट सुनील दत्त त्रिपाठी और प्लेटिनम हॉस्पिटल के संचालक डॉ. रोशन कुमार झा उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को एकजुट करते हैं। भारतीय संस्कृति की जीवंतता को बनाए रखते हैं। भाजपा पदाधिकारियों की मौजूदगी से और निखरा कार्यक्रम कार्यक्रम में भाजपा के कई पदाधिकारी भी शामिल हुए। इनमें महानगर अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार, महानगर मीडिया प्रभारी इंजीनियर बृजमोहन, निवर्तमान मंडल महामंत्री कमलेश आजाद व सेक्टर संयोजक कोमल पासवान प्रमुख रूप से मौजूद रहे। सभी ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और आयोजन समिति के कार्य की सराहना की। माताओं और बहनों ने संभाली सजावट और भक्ति का रंग दीपोत्सव के आयोजन में स्थानीय वार्डवासियों, माताओं और बहनों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी ने अपने स्तर से सहयोग कर पूरे स्थल को दीपों और सजावट से सुसज्जित किया। महिलाओं ने मिलकर पारंपरिक गीतों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों और आयोजकों ने मिलकर यह संदेश दिया कि दीपोत्सव केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है। छठ पोखरा पर दीपों की यह जगमगाहट लोगों के चेहरों पर मुस्कान और हृदय में आस्था का प्रकाश छोड़ गई।


https://ift.tt/xTFN9da

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *