DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर में छात्रा को स्कूल बस चालक से प्यार हुआ:दोनों ने शादी की, जहर खाया, हाथ की नस काटी, VIDEO बनाकर बोले- हम साथ मरेंगे…

गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र में प्रेमी जोड़े ने सुसाइड करने की कोशिश की। यहां 11वीं की छात्रा को स्कूल बस चालक से प्यार हो गया। घर वालों ने विरोध किया। तब वह घर से भाग गई। इसके बस चालक संग एक मंदिर में जाकर पहले शादी रचाई। इसके बाद अलग होने के डर से दोनों ने सुसाइड करने का प्लान बनाया। शादी के बाद पहले दोनों ने जहर खाया। इसके बाद हाथ की नस भी काट ली। फिर युवक ने वीडियो बनाकर रिश्तेदारों के मोबाइल पर भेज दिया। वीडियो में दोनों ने बोला- हम साथ मरेंगे। वीडियो देखकर परिजनों ने गंभीर हालत में दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि छात्रा की तबीयत में सुधार हो रहा है। परिवार के लोग बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में इलाज करा रहे हैं। वहीं गुलरिहा पुलिस अपने स्तर से इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों का कहना है कि छात्रा की उम्र 17 साल है। जबकि बस चालक 23 साल का है। अब जाने पूरा मामला गुलरिहा इलाके की छात्रा क्षेत्र के ही एक स्कूल में 11वीं पढ़ती है। उसी स्कूल में गुलरिहा क्षेत्र के नाहरपुर का अभिषेक शर्मा उर्फ हैप्पी 3 साल से बस चलाता है। इसी बस से छात्रा घर आती जाती थी। इस दौरान अभिषेक से उसकी बातचीत शुरू हो गई। धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आ गए। दोनों की मोबाइल से बात होने लगी। छात्रा प्रतिदिन स्कूल जाती थी। वह बस में चालक अभिषेक के पास वाली सीट पर बैठती थी। उस सीट पर चालक किसी और को बैठने नहीं देता था। इस तरह 2 साल तक दोनों के बीच बातचीत मिलने का सिलसिला चलता रहा। अब तो स्कूल के अधिकतर छात्र भी इनके संबंध के बारे में जान गए थे। इसी बीच कहीं से घरवालों को भी खबर लग गई। परिवार के लोगों ने छात्रा को समझाया कि तुम्हारी उम्र अभी क्या है। अच्छे से पढ़-लिखकर तुम्हें कुछ बनने की तैयारी करनी चाहिए। तुम अपना अनमोल समय बस चालक को दे रही हो। छात्रा का यह बातें बिल्कुल भी ठीक नहीं लगी। वह अब हर हाल में बस चालक के साथ ही रहना चाहती थी। जबकि परिजन इसके विरोध में थे। इसी बीच बस चालक की उसके परिवार वालों ने कहीं शादी तय कर दी। हाल ही में उसकी इंगेजमेंट भी हुई थी। इसको लेकर छात्रा नाराज भी हुई थी। तब बस चालक ने कहा था कि उसकी मर्जी से यह सब नहीं हुआ है। परिवार वालों ने जबरन रिश्ता तय कर दिया है। अब तो मार्च 2026 में शादी का दिन भी तय कर दिए हैं। इधर दोनों के प्रेम कहानी की चर्चा पूरे क्षेत्र में होने लगी थी। दोनों के ही परिवार ने बंदिशे लगाना शुरू कर दिया था। बस चालक के साथ भग गई छात् प्रेमी की शादी तय होने पर छात्रा काफी परेशान रह रही थी। दो साल से चल रहा संबंध अब टूटने के कगार पर पहुंच चुका था। तभी दोनों ने भागने का फैसला किया। 30 अक्टूबर की शाम अचानक दोनों घर से लापता हो गए। रात करीब 11 बजे दोनों फुलवरिया स्थित एक मंदिर में गए। वहां शादी रचाई। अब उन्हें डर लगा रहा था कि घरवाले जानेंगे तो हमे अलग कर देंगे। तब उन्होंने सुसाइड करने का प्लान बनाया। पहले दोनों ने बैगन के पौधे में कीड़े मारने वाली दवा खाई। इसके बाद बस चालक ने एक वीडियो बनाया। जिसे अपने रिश्तेदारों के व्हाट्सएप पर भेज दिया। उस वीडियो में वह कह रहा है कि हमलोग साथ नहीं रह सकते हैं, लेकिन साथ मरने से कोई नहीं रोकेगा। हमलोग के परिवार के लोग अलग करना चाहते थे। इसलिए यह कदम उठा रहे हैं। इसके बाद दोनों ने हाथ की नस भी काट ली। बस चालक के पिता ने भर्ती कराया बस चालके रिश्तेदार ने वीडियो देखकर तत्काल उसके पिता को सूचना दी। वह एक स्कूल में चपरासी का काम करते हैं। वीडियो देखकर वह अपने बेटे को बचाने के लिए निकल गए। गुरुवार की रात करीब 12 बजे वह रामपुर बुजुर्ग गांव के पास पहुंचे। जहां पर प्रेमी प्रेमिका अचेत हालत में गिरे पड़े थे। बस चालक के मुंह से झाग निकल रहा था। उन्होंने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर दोनों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। छात्रा के तबीयत में सुधार होने लगा। लेकिन बस चालक अभिषेक की तबीयत बिगड़ने लगी। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख तत्काल उसे आईसीयू में शिफ्ट किया। सूचना पर गुलरिहा थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह भी पहुंचे। उन्हाेंने छात्रा का बयान भी लिया। बताया जा रहा है कि छात्रा कहना था कि वह अभिषेक के साथ ही रहना चाहती है। घरवाले इसका विराेध कर रहे थे। अभिषेक के घरवालों ने तो उसकी शादी तय कर दी थी। इसलिए हम दोनों ने मरने का फैसला किया। मरने से पहले शादी भी की, ताकि सात जन्म तक हमलोग साथ रहें। शुरू में तो छात्रा के परिजनों ने आने से इनकार कर दिया था। बाद में वह लोग भी बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। गुलरिहा थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि घटना सूचना मिली है दोनो का इलाज बीआरडी मेडिकल कालेज में चल है। युवक की हालत गंभीर है। अभी तक किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। छात्रा के परिजनों ने उसे नाबालिग बताया है। इसकी जांच की जा रही है।


https://ift.tt/aAh9UHg

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *