DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर में कर्मचारी से 11 लाख का साइबर फ्रॉड:फेसबुक पर लंदन की लड़की ने फ्रेंडशीप किया, जाल में फंसाकर जमा कराए पैसे

गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र के व्यक्ति के साथ 11.15 लाख रुपये की साइबर जालसाजी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने साइबर अपराध थाने में मंगलवार काे एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस जालसाज के बैंक के एकाउंट से उसके बारे में जानकारी जुटा रही है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया फेसबुक पर एक लड़की का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया, मैंने स्वीकार कर लिया। उससे बात चीत हुई तो बताया वह लंदन की रहने वाली है, उसकी बातों में आकर फंस गया। कैंट थाना क्षेत्र के सिंघड़िया सरवन नगर निवासी राजेश कुमार सिंह (40) प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी हैं। राजेश ने ही साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। लदंन में रहने वाली लड़की से होती थी चैटिंग राजेश कुमार सिंह ने बताया- 29 जून 2025 को फेसबुक पर नाओमी ग्रांट नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आया। जिसे मैंने स्वीकार कर लिया। इसके बाद उधर से मैसेज आया कि मैं लंदन की रहने वाली हूं। भारत के बंगलूरू में टीसीएस कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में काम करती हूं। एक नवंबर को मुझे अपना व्हाट्सएप नंबर दिया। उस पर चैट करने के लिए कहा। 2-3 दिन चैट के माध्यम से उससे बात होती रही। उसने मुझे बताया कि वह एशियन मार्केट सिक्यूरिटास प्राइवेट लिमिटेड (AMSPL) के एग्रीमेंट डिसकाउंट ट्रेड के माध्यम से निवेश करती है। इससे वह प्रतिदिन 15 से 20 प्रतिशत तक मुनाफा कमाती है। वह रोज मुझे अपने मुनाफे का स्क्रीन शाट भेजने लगी। उसने मुझे निवेश के लिए उकसाना शुरू कर दिया। इस तरह जाल में फंसाया राजेश ने बताया कि 6 जुलाई को उसने अपने निवेश सलाहकार नितीश झा का मोबाइल नंबर शेयर किया। नितीश ने सेबी साईट पर जांच के लिए AMSPL का सेबी का पंजीकरण संख्या का एक लिंक भेजा। जिसे मैंने ऑनलाइन चेक किया। पंजीकरण संख्या सही पाया। इसके बाद मुझे नितीश झा, ने AMSPL के ट्रेड एकाउंट का रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक अप्लीकेशन का लिंक भी भेजा। जिसपर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की। इसमे अंतिम स्टेप पर मेरे आधार कार्ड का फोटो लिया गया, और उसको वेरिफाई कराया गया। वेरिफाई करने के बाद पंजीकरण दस्तावेज मेरे पंजीकृत ई-मेल आईडी पर भेजा। नितीश झा ने बताया कि AMSPL के कस्टमर केयर से संपर्क करके निवेश करने के लिए, तीसरे पक्ष का एकाउंट नम्बर प्राप्त करना है। जिसकी निगरानी सेबी द्वारा की जा रही है। रजिस्ट्रेशन के बाद मेरे व्हाट्सएप नम्बर को एक ग्रुप में जोड़ दिया गया। इस ग्रुप में सुबह से शाम तक निवेश की बहुत सारी जानकारियां और मुनाफे के स्क्रीनशाट बहुत सारे मेंबर के द्वारा डाले जा रहे थे। मैंने भी झांसे में आकर 06 जुलाई 2025 से लेकर 18 जुलाई 2025 तक विभिन्न खातों से 11.15 लाख रुपये निवेश कर दिए। 21 जुलाई 2025 को नितीश झा ने मुझे सब्या इंफ्रा एंड लजिस्टिक्स के इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के आवेदन करने के लिए उक्साया। मैने उसके झांसे में आकर आवेदन कर दिया। 24 जुलाई 2025 को मेरे AMSPL के ट्रेड एकाउंट के डैशबोर्ड पर 50500 IPO आवंटित किया गया था। जिसका दर 115 रुपया था। जिसका टोटल मूल्य 58.07500 रुपये था। मेरे AMSPL के ट्रेड खाते में 28.66,984 लाख रुपये था। जो समायोजन के बाद 29,40,515 रुपये हो गया। फिर उन्होंने मुझ पर शेष भुगतान जमा करने के लिए दबाव डालना शुरु कर दिया। जिसे जमा करने से मैंने इनकार कर दिया। इसके बाद नितीश झा ने मुझे व्हाट्सएप ग्रुप से हटा दिया। अब संपर्क करने पर वह लोग मुझसे बात भी नहीं करते हैं। लंदन वाली लड़की ने भी मुझे ब्लॉक कर दिया है। साइबर थाना प्रभारी रशीद खान ने बताया- मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बैंक से जालसाजों का डिटेल निकलवाया जा रहा है।


https://ift.tt/AdO3Yfi

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *