DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर पहुंचीं महामंडलेश्वर यमाई ममता नंद गिरि:बोलीं- अंडरवर्ल्ड से कभी संबंध नहीं था, वह पूरी तरह अध्यात्म मार्ग पर

छठ महापर्व के अवसर पर किन्नर अखाड़े की पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मी नारायण के साथ महामंडलेश्वर यमाई ममता नंद गिरि (पूर्व अभिनेत्री ममता कुलकर्णी) गोरखपुर पहुंची। उन्होंने मंगलवार को मोहद्दीपुर स्थित एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा- उन्हें नाथ संप्रदाय से दिशा मिली। आतंकियों से उनका कभी कोई संबंध नहीं था। ममता कुलकर्णी ने स्पष्ट कहा- मेरा अंडरवर्ल्ड के किसी व्यक्ति से कभी कोई संबंध नहीं रहा। जिनके साथ मेरा नाम जोड़ा गया। मैंने भी कभी किसी आतंकी घटना या बम ब्लास्ट जैसी हरकत में हिस्सा नहीं लिया। मैं आज पूरी तरह अध्यात्म के मार्ग पर हूं और मेरा जीवन गुरु चैतन्य गगनगिरी महाराज से मिली दिशा का परिणाम है। 1995 में मेरे जीवन में गुरु गगनगिरी महाराज का आगमन हुआ, जो नाथ संप्रदाय के महान तपस्वी थे। मैंने 12 वर्षों तक एक स्थान पर रहकर ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए कठोर तपस्या की। वर्ष 2016 से 2025 तक निरंतर साधना के बाद मुझे सिद्धि प्राप्त हुई। गुरु के चरणों में ही मिला आत्मसंतोष महामंडलेश्वर यमाई ममता नंद गिरि ने बताया कि वह ब्राह्मण परिवार में जन्मी हैं। उनकी दादी ने उनका नाम यमाई रखा था। वहीं बॉलीवुड करियर की यादों को साझा करते हुए कहा कि मैंने 100 से अधिक फिल्में को स्टारडम देखा, प्रसिद्धि भी देखी पर आत्मसंतोष गुरु के चरणों में ही मिला। नाथ परंपरा से जुड़ा पूरा साहित्य पढ़ा
उन्होंने आगे कहा कि नाथ संप्रदाय से उनका जुड़ाव आध्यात्मिक है। यहां आने से पहले उन्होंने गुरु गोरखनाथ, मत्स्येंद्रनाथ और नाथ परंपरा से जुड़ा पूरा साहित्य पढ़ा है। बुधवार को वह गोरखनाथ मंदिर जाएंगी। गोरखपुर का तेजी से विकास हुआ
वहीं किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि गोरखपुर अब बहुत बदल चुका है। अब शहर सुंदर और व्यवस्थित दिखता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गोरखपुर का तेजी से विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि बासगांव के पास भीता मे गांव गजपुर के पास उनका ननिहाल है। किन्नर अखाड़े से ममता नंद गिरी के निकास को लेकर पूछे गए प्रश्न पर डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि किन्नर अखाड़े ने उन्हें कभी निष्कासित नहीं किया था। कुछ विरोधियों द्वारा भ्रामक बातें फैलाई गई थी, लेकिन सत्य यह है कि वह अखाड़े का हिस्सा है। आज पीपीगंज में प्रोग्राम
बुधवार को पीपीगंज के गौरीशंकर मंदिर में महामंडलेश्वर कंकेश्वरी नंद गिरी के नेतृत्व में भंडारा और भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें दोनों साध्वी भाग लेंगी।


https://ift.tt/f6bhaGR

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *