“लड़के शराब पीकर अंदर बैठे हैं, सबको धक्का मार रहे कूट रहे। लेडीज के पास आ रहे । बहुत हालत खराब है इसलिए मैं उतर गई।” ये कहना है गोरखपुर स्टेशन पर एक महिला यात्री का जो गोरखधाम से जाने वाली थी लेकिन ट्रेन के अंदर चढ़ने के बाद भीड़ देखकर वो नीचे उतर गई। तस्वीर देखकर स्थिती का अंदाजा लगाइए… त्योहार के बाद सभी गाड़ियों की यही हाल छठ पूजा खत्म होने के बाद घर लौट रहे यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गोरखपुर स्टेशन से चलने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस में इतनी भीड़ उमड़ी कि यात्रियों को ट्रेन में घुसना भी मुश्किल हो गया। हर बार की तरह इस बार भी यह ट्रेन गोरखपुर के प्लेटफॉर्म नंबर 9 से शाम 4:20 बजे रवाना की गई, लेकिन इस बार हालात सामान्य नहीं थे। स्टेशन पर पहले से ही यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। रेलवे प्रशासन ने भीड़ को संभालने के लिए यात्रियों को दो हिस्सों में बांट रखा था और धीरे-धीरे ट्रेन में चढ़ने देने की कोशिश कर रहा था। लेकिन जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची, लोग सब्र खो बैठे और भीड़ ट्रेन पर टूट पड़ी। हालात ऐसे हो गए कि गेट पर चढ़ने के लिए लोगों में धक्का-मुक्की और मारपीट तक की नौबत आ गई। ट्रेन के अंदर भी स्थिति काफी खराब थी। एक महिला यात्री ने बताया, “अंदर बहुत से लोग झगड़ा कर रहे हैं, शराब पीकर बैठे हैं, इसलिए मैं उतर गई।”
वहीं सतीश यादव नाम के यात्री ने कहा, “मैं छठ पूजा के लिए दिल्ली से खड़े होकर आया था, सोचा था कि वापसी में आराम से जाऊंगा, लेकिन यहां तो अंदर जगह ही नहीं है। किसी तरह घुस तो गया हूं, पर बहुत भीड़ है।” एक दूसरी महिला यात्री ने बताया, “मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं, उन्हें लेकर ट्रेन में चढ़ी हूं, लेकिन अंदर सांस लेने तक की जगह नहीं है। अब मैं 2–4 दिन बाद ही जाऊंगी।” इसी तरह सच्चिदानंद वर्मा नाम के यात्री ने कहा, “खड़े होकर जाने से अच्छा है कि मैं बस से चला जाऊं। रेलवे को इतनी भीड़ देखते हुए और ट्रेनें चलानी चाहिए, ताकि लोगों को राहत मिले।”
https://ift.tt/0ZIf7qk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply