गोपालगंज के मिंज स्टेडियम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उत्तर बिहार प्रांत के 67वें अधिवेशन का शुभारंभ हो गया है। तीन दिवसीय यह अधिवेशन 3 जनवरी से 5 जनवरी तक चलेगा। पहले दिन देर शाम अभाविप के पूर्व कार्यकर्ताओं और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शनिवार को इस अधिवेशन का विधिवत उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह में अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी और जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के कुलपति प्रो. पर्वेंद्र कुमार बाजपेई भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। अधिवेशन के उद्देश्यों की जानकारी दी प्रांत मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने अधिवेशन के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसमें बिहार की शैक्षणिक व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव, छात्र हितों से जुड़े मुद्दे और महापुरुष बिरसा मुंडा द्वारा आदिवासी समाज के लिए किए गए योगदान पर चर्चा की जाएगी। नवनिर्वाचित प्रांत अध्यक्ष विवेकानंद तिवारी ने बताया कि उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों से आने वाले प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के लिए आवास, भोजन और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। सभी कार्यकर्ता स्वेच्छा से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे अधिवेशन के संयोजक मुकुल शर्मा ने बताया कि अभाविप के सभी कार्यकर्ता स्वेच्छा से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। नगर मंत्री सूरज कुमार चंदन ने जानकारी दी कि गोपालगंज को 21 साल बाद प्रांत अधिवेशन की मेजबानी का अवसर मिला है, और इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। अधिवेशन के मुख्य कार्यक्रमों का विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार है: 3 जनवरी: विधिवत उद्घाटन, ध्वजारोहण, मंत्री प्रतिवेदन, निर्वाचन प्रक्रिया, सत्र एवं भाषण। 4 जनवरी: योग एवं व्यायाम, प्रस्ताव सत्र, शोभायात्रा, खुला अधिवेशन, सांस्कृतिक कार्यक्रम। 5 जनवरी: विभागीय बैठक, व्यवस्था परिचय, आगामी कार्यक्रमों की घोषणा, समापन समारोह।
https://ift.tt/E0RzqJd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply