गोपालगंज में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थान 26 से 28 दिसंबर तक बंद रहेंगे। प्रभारी जिलाधिकारी निशांत कुमार विवेक के आदेशानुसार, आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूल, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी इस अवधि में बंद रहेंगे। यह निर्णय जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर के मद्देनजर लिया गया है। जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया है। सुबह 10:00 बजे से और शाम 4:30 बजे तक 9वीं और उससे ऊपर की कक्षाओं का संचालन हालांकि, कक्षा 9वीं और उससे ऊपर की कक्षाओं का संचालन सुबह 10:00 बजे से पहले और शाम 4:30 बजे के बाद नहीं किया जाएगा। इन कक्षाओं की पढ़ाई केवल दिन के सुरक्षित समय के दौरान ही हो सकेगी। प्री-बोर्ड, बोर्ड परीक्षाओं और उनसे संबंधित विशेष कक्षाओं पर यह आदेश लागू नहीं होगा, ताकि छात्रों की बोर्ड परीक्षा की तैयारी प्रभावित न हो। 22 से 24 दिसंबर तक शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगाई बता दें कि जिला प्रशासन ने इससे पहले 22 से 24 दिसंबर तक शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगाई थी, जिसे बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए आगे बढ़ा दिया गया है। मौसम विभाग की ओर से जारी कोल्ड-डे अलर्ट के बाद प्रशासन ने यह सख्त कदम उठाया है। कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी प्रभारी जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई विद्यालय इस आदेश का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभिभावकों को भी सलाह दी गई है कि वे छोटे बच्चों को ठंड से बचाएं और आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें।
https://ift.tt/3JYe2VZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply