गोपालगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शहर के मौनीया चौक के पास भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से ‘स्वदेशी संकल्प स्टॉल’ लगाया गया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने आम लोगों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करने की अपील की। ‘हर घर स्वदेशी’ अभियान को मिल रही गति स्टॉल के माध्यम से ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ अभियान को आगे बढ़ाया गया। भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए स्वदेशी उत्पादों का उपयोग बेहद जरूरी है। विधायक सुबास सिंह ने कही ये बात इस मौके पर भाजपा विधायक सुबास सिंह ने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ के आह्वान को धरातल पर उतारने और 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को पाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता कम करने की अपील की। स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार पर जोर भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गिरी ने कहा कि यदि हम देश में बनी वस्तुओं का उपयोग करेंगे तो इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। उन्होंने बताया कि स्वदेशी अपनाना केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम है। स्वदेशी उत्पादों की हुई प्रदर्शनी ‘स्वदेशी संकल्प स्टॉल’ पर स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाए गए सजावटी सामान और मिट्टी के बर्तन, स्वदेशी वस्त्र और खादी उत्पाद, क्षेत्र के किसानों द्वारा उगाए गए प्राकृतिक और जैविक खाद्य पदार्थों का प्रदर्शन किया गया। ‘वोकल फॉर लोकल’ बने जन आंदोलन भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुसार ‘वोकल फॉर लोकल’ का मंत्र देश को आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है। जब ‘हर घर स्वदेशी’ का नारा जन-आंदोलन बनता है, तो देश का पैसा देश के विकास में ही लगता है। लोगों में दिखा उत्साह इस अभियान को लेकर गोपालगंज के नागरिकों में खासा उत्साह देखने को मिला। लोगों ने स्वदेशी उत्पादों में रुचि दिखाई, जो यह संकेत देता है कि अब आम जनता आत्मनिर्भरता और स्वदेशी के महत्व को समझने लगी है।
https://ift.tt/zOqh6eM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply