गोपालगंज में परिवहन विभाग ने बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। सोमवार को शहर के आम्बेडकर चौक पर हुई इस कार्रवाई में 50 से अधिक बाइक चालकों पर जुर्माना लगाया गया। इस विशेष जांच अभियान से बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों में हड़कंप मच गया। अपर जिला परिवहन पदाधिकारी (ADTO) एमएम राजू के नेतृत्व में मोटर वाहन निरीक्षक (MVI) और अन्य कर्मियों की टीम ने यह जांच अभियान चलाया। बिना हेलमेट पाए गए प्रत्येक बाइक चालक पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’ के तहत अभियान चलाने का निर्णय ADTO राजू ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी के साथ हुई बैठक में ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’ के तहत विशेष हेलमेट जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया गया था। इस अभियान का उद्देश्य यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करना है। नियमानुसार 1000 रुपए तक का जुर्माना लगाया गया मोटर वाहन अधिनियम की धारा 129 और 194डी के तहत इन चालकों पर नियमानुसार 1000 रुपए तक का जुर्माना लगाया गया। जांच के दौरान कई बाइक चालक कार्रवाई से बचने के लिए रास्ता बदलते भी दिखे। कुछ मामलों में कागजात की कमी जैसे अन्य उल्लंघनों के लिए भी जुर्माना लगाया गया। आगे की कार्रवाई में परिवहन विभाग की टीम जुटी अधिकारियों ने बताया कि जिले में होने वाले अधिकांश सड़क हादसों में बाइक सवार ही शिकार होते हैं, खासकर वे जो हेलमेट का उपयोग नहीं करते। इस अभियान से ऐसे हादसों को रोकने में मदद मिलेगी। वहीं दो नई बाइक को भी बिना नम्बर प्लेट के पकड़ा गया। जिन्हें जब्त कर आगे की कार्रवाई में परिवहन विभाग की टीम जुटी हुई है।इस दौरान अधिकारियों ने चालान काटने के साथ ही लोगों को हेलमेट पहनने के महत्व और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने बताया कि हेलमेट केवल चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि दुर्घटना की स्थिति में जीवन बचाने के लिए अत्यंत आवश्यक है।
https://ift.tt/e0vJWXy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply