गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र के चनावे गांव के समीप गुरुवार तड़के एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक ड्राइवर की पहचान जादोपुर थाना क्षेत्र के सिहोरवा गांव निवासी कन्हैया चौधरी के बेटे पप्पू यादव (35) के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। बस बेकाबू होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई घटना के संबंध में बताया गया कि थावे थाना क्षेत्र के चनावे गांव के पास एक ट्रक मीरगंज से सीवान की ओर जा रहा था। इसी दौरान सीवान से बेतिया जा रही दो बसों में से एक बस के चालक ने दूसरी बस को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस कारण आगे वाली बस बेकाबू होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। बस चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रक दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में बस चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बस में सवार एक दर्जन यात्री घायल हुए, जिनमें से आधा दर्जन को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों में पश्चिम चंपारण के नवतन निवासी विकास कुमार और उनकी पत्नी मनीषा कुमारी, गोपालगंज के मो. मुस्तफा के बेटे शमसे आलम, सीवान जिले के छोटपुर हसनपुरा गांव निवासी मो. इसहाक के बेटे अब्दुल अजीज और थावे थाना क्षेत्र के थावे निवासी किताब मियां के बेटे नईमुद्दीन शामिल हैं। कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह बाधित रहा कुछ घायल यात्रियों ने बताया कि छपरा से बेतिया जा रही पीछे वाली बस ने उनकी बस को धक्का मारा, जिससे उनकी बस बेकाबू होकर ट्रक से टकरा गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह बाधित रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों वाहनों की रफ्तार अधिक होने के कारण जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक और बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया। पुलिस और एम्बुलेंस की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस और एम्बुलेंस की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद बस चालक को केबिन से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बस में सवार यात्रियों में से कुछ को मामूली चोटें आई हैं, जबकि दो यात्रियों को गंभीर हालत में नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।डॉक्टरों के अनुसार घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। अन्य यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।हादसे के बाद राष्ट्रीय मार्ग पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया, जिसके बाद करीब दो घंटे बाद यातायात सामान्य हो सका।
https://ift.tt/nKW09lp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply