गोपालगंज के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के भोजपुरवा गांव में दो पक्षों के बीच पानी बहाने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। वहीं इस मारपीट मामले में एक पक्ष से महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गए जिन्हें तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का इलाज डॉक्टर की देखरेख में चल रहा है वही इस घटना में तीन लोगो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जख्मी लोगों स्व बालदेव सिंह का बेटा नारायण सिंह, नारायण सिंह की पत्नी आशा देवी, बेटा सागर कुमार विवेक कुमार, विवेक कुमार की पत्नी निशा कुमारी शामिल है। दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि जख्मी नारायण सिंह और उनके पाटीदारों के बीच पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट इसी बीच नारायण सिंह के बेटी की कल शादी होने वाली थी। वही नारायण सिंह के घर का पानी आरोपी पाटीदार के खेत में चला गया। जिसके बाद दोनों पक्षों में तू तू मैं मै होने लगी और देखते ही देखते दोनों ओर से मारपीट होने लगी। कुछ ही देर में मारपीट बड़ा रूप ले लिया वही आरोपियों का वीडियो जख्मी लोगो द्वारा अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके कुछ हाथ में लाठी डंडा लिए हुए दिखाई दे रहे है। फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/ITVv1jt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply