गोपालगंज में शनिवार की सुबह तेज धूप के साथ हुई, जिसने लोगों को सर्दियों के बीच भी गर्मी का हल्का एहसास कराया। सुबह से ही सूरज की किरणें काफी स्पष्ट और चमकदार थीं, जिससे वातावरण में मौजूद हल्की नमी छंट गई और एक खुशनुमा लेकिन गरमाहट भरा माहौल बन गया। जैसे-जैसे दिन चढ़ा, सूरज की तीखी किरणें धरती पर पड़ने लगीं। सुबह की सुहानी धूप अब दोपहर की ओर बढ़ते हुए एक तपिश में बदल रही है। इस समय गोपालगंज का अधिकतम तापमान लगभग 26°C तक पहुँचने का अनुमान है, जबकि वर्तमान में यह लगभग 24°C बना हुआ है। हालांकि, न्यूनतम तापमान 14°C के आसपास है, जिससे शाम और रात में अभी भी हल्की ठंड बरकरार रहेगी। फसलों के लिए लाभदायक होगा साबित इस बदलते मौसम ने लोगों की दिनचर्या को भी प्रभावित किया है। सुबह-सुबह ठंड से बचने के लिए पहने गए गर्म कपड़े अब दोपहर में बोझिल लगने लगे हैं। बाजारों और सड़कों पर लोग छांव की तलाश करते दिखे, वहीं, घरों में भी पंखे धीमी गति से चलने लगे हैं। कृषि के दृष्टिकोण से, यह साफ और धूप वाला मौसम रबी की फसलों के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बने रहने की संभावना है, जहां दिन में धूप और गरमाहट महसूस होगी, वहीं सुबह और शाम में हल्की ठंड बनी रहेगी।
https://ift.tt/7B6swzW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply