गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के एकड़ेरवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दोनों पक्षों से कुल 15 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए मॉडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मारपीट में घायल हुए लोगों की सूची मारपीट में घायल हुए लोगों में एक पक्ष से मनोहर शर्मा (छोटेलाल शर्मा के बेटे), दिलीप शर्मा (पारस शर्मा के बेटे), सिंधु कुमारी (छोटेलाल शर्मा की बेटी), मधु कुमारी (छोटेलाल शर्मा की बेटी), प्रीति कुमारी (पारस शर्मा की बेटी), मंटू शर्मा (सुरेश शर्मा के बेटे), पारस शर्मा (स्व. शिवपूजन शर्मा के बेटे), सुरेश शर्मा, रीना देवी (छोटेलाल शर्मा की पत्नी) और रंभा देवी (पारस शर्मा की पत्नी) शामिल हैं। वहीं, दूसरे पक्ष से सीताराम शर्मा (रामदेव शर्मा के बेटे), कृष्णावती देवी (सीताराम शर्मा की पत्नी), तारकेश्वर शर्मा (सीताराम शर्मा के बेटे), रामदेव शर्मा (सीताराम शर्मा के पिता) और प्रतिमा कुमारी (सीताराम शर्मा की बेटी) घायल हुए हैं। जमीन विवाद को लेकर पूर्व में एसपी को दिया गया था आवेदन घायल मनोहर शर्मा ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोग उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। जब इसका विरोध किया गया, तो मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि इस जमीन विवाद को लेकर पूर्व में एसपी को आवेदन दिया गया था। मनोहर शर्मा के अनुसार, शुक्रवार को पुलिस की एक टीम मामले की जांच के लिए गांव आई थी। पुलिस के जांच कर वापस लौटने के बाद ही दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर हमला कर दिया। अस्पताल की सुरक्षा में तैनात गार्डों ने दोनों पक्षों को कराया शांत मारपीट के बाद दोनों पक्षों के लोग इलाज के लिए मॉडल अस्पताल पहुंचे। इमरजेंसी वार्ड में भी दोनों पक्ष आपस में उलझ गए और धक्का-मुक्की का प्रयास किया। इससे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मॉडल अस्पताल की सुरक्षा-व्यवस्था में तैनात गार्डों ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को शांत कराया। नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आगे की कार्रवाई कर रही है। इसके बाद जब दोनों पक्ष इमरजेंसी वार्ड से निकलकर एक्स-रे कक्षा में जा रहे थे तो रास्ते में भी वीडियो बनाने को लेकर दोनों पक्ष उलझ गए थे।
https://ift.tt/RTPsCSX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply