गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ के पास वार्ड नंबर 26 में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने एक बंद पड़े मकान को निशाना बनाया और घर का मुख्य गेट का कुंडी तोड़कर अंदर घुस गए। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी इस दौरान चोरों ने करीब 12 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने और डेढ़ लाख रुपये नकद समेत लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली। वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस वारदात के बाद गृह स्वामी का रो रो कर बुरा हाल है। दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि घर के गृहस्वामी समेत पूरा परिवार किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे। इसी बीच आज उन्हें सूचना मिली कि उनके घर के दरवाजे पर लगे कुंडी को तोड़ दिया गया गया। घर के गेट का ताला टूटा मिला, घर का सामान बिखरा पड़ा था जिसके बाद गृह स्वामी समेत परिवार अपने घर पहुंचे और जब घर में प्रवेश किए तब उनके पैरों तले के जमीन खिसक गई। चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए बड़ी आसानी से वारदात को अंजाम दिया। घर का गेट टूटा हुआ था और अंदर कमरे एवं अलमारी के ताले भी टूटे पाए गए, सामान बिखरा पड़ा था। चोरी की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से पूछताछ की और घटनास्थल का मुआयना किया। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने को कहा स्थानीय लोगों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों का कोई सुराग मिल सके। पीड़ित गृह स्वामी चंदा खातून ने बताया कि हम लोग शादी में शामिल होने गए थे इधर चोरों द्वारा करीब 12 लाख के गहना और डेढ़ लाख रुपया कैश की चोरी कर ली है।
https://ift.tt/shZkoPH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply