गोपालगंज में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस के अवसर पर बुनियादी केंद्र में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने की। इसमें पांच प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार दिए गए। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य दिव्यांगजनों का उत्साहवर्धन करना, उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहन देना और सामाजिक सहभागिता को मजबूत करना था। आयोजित प्रतियोगिताओं में लूडो, कैरम बोर्ड, निबंध, गायन और चित्रकला शामिल थीं। प्रतिभागियों ने इन प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कैरम बोर्ड प्रतियोगिता में संजय कुमार, आयुष कुमार और अनूप कुमार सिंह की जीत लूडो प्रतियोगिता में नूरी खातून, संजय कुमार महतो और मोहम्मद नाजिर हुसैन विजयी रहे। कैरम बोर्ड प्रतियोगिता में संजय कुमार, आयुष कुमार और अनूप कुमार सिंह ने जीत हासिल की। निबंध प्रतियोगिता में राकेश कुमार यादव, अली खान और फूल महमूद ने पुरस्कार जीते। गायन प्रतियोगिता में नूरी खातून, विवेक कुमार और मयंक कुमार ने बाजी मारी, जबकि चित्रकला प्रतियोगिता में रेसमी, अन्नी कुमारी और आयुष कुमार विजेता बने। दिव्यांग जन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं – जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांग जन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं। उन्होंने जोर दिया कि प्रशासन उनकी प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर समर्पित है। उन्होंने यह भी कहा कि यह दिवस संवेदनशीलता, समानता और समावेशन के संकल्प को दोहराने का अवसर प्रदान करता है। जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की और विजेताओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को और बेहतर ढंग से करने की बात कही।
https://ift.tt/iwCGDaN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply