गोपालगंज जिला परिषद चुनाव की प्रक्रिया सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। मतगणना के बाद राजद के पूर्व विधायक किरण राय के पुत्र अमित राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दीपिका सिंह को मात्र 7 मतों के अंतर से पराजित कर जिला परिषद अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कड़ी टक्कर के बीच आया नतीजा जिला परिषद चुनाव शुरू से ही बेहद प्रतिस्पर्धी रहा। मतगणना के हर चरण में दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। कभी जीत का पलड़ा अमित राय की ओर झुकता तो कभी दीपिका सिंह आगे नजर आईं। अंतिम दौर की गिनती पूरी होने के बाद अमित राय को विजयी घोषित किया गया। 19 वोट पाकर बने अध्यक्ष, प्रतिद्वंद्वी को मिले 12 वोट मतगणना में अमित राय को कुल 19 वोट मिले, जबकि भाजपा नेता विकास सिंह की पत्नी दीपिका सिंह को 12 वोट प्राप्त हुए। इस तरह अमित राय ने 7 मतों के अंतर से जीत हासिल की। समाहरणालय के बाहर जश्न, गूंजे नारे परिणाम सामने आते ही जिला समाहरणालय के बाहर बड़ी संख्या में जुटे समर्थकों ने फूल-मालाओं से अमित राय का स्वागत किया। “अमित राय जिंदाबाद” के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा और कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया। जीत का श्रेय जनता और सदस्यों को दिया नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष अमित राय ने अपनी जीत का श्रेय जनता और जिला परिषद सदस्यों को दिया। उन्होंने कहा कि यह जीत उनकी व्यक्तिगत नहीं, बल्कि गोपालगंज के विकास की आकांक्षा रखने वाले हर व्यक्ति की जीत है। विकास को लेकर जताई प्रतिबद्धता अमित राय ने कहा कि वह जिले के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी ईमानदारी से काम करेंगे। शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता होगी। पार्टी लाइन से ऊपर उठकर मिला समर्थन अमित राय ने कहा कि जिला परिषद सदस्यों ने जाति और पार्टी लाइन से ऊपर उठकर मतदान किया, इसके लिए वह सभी के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में हार-जीत से ऊपर सभी सदस्य विजेता हैं और उन्होंने प्रतिद्वंद्वी दीपिका सिंह को भी बधाई दी।
https://ift.tt/oNuDMFs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply