DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोपालगंज के साकिब हुसैन को IPL में जगह:सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख रुपए में खरीदा, सऊदी अरब में मजदूरी करते हैं पिता

गोपालगंज के तेज गेंदबाज साकिब हुसैन को हाल ही में हुई आईपीएल 2026 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख रुपए में खरीदा है। साकिब जिले के सदर प्रखंड के दरगाह मोहल्ला के निवासी हैं। यह नीलामी अबू धाबी में आयोजित की गई थी। साकिब के नीलामी में चुने जाने की खबर मिलते ही उनके घर और पूरे मोहल्ले में खुशी का माहौल बन गया। लोगों ने टीवी पर यह खबर देखते ही एक-दूसरे को बधाई दी। साकिब के पिता अली अहमद हुसैन सऊदी अरब में मजदूरी करते हैं और फिलहाल अपने घर आए हुए हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति सामान्य है। 30 लाख रुपए रखा गया था बेस प्राइस साकिब पहले भी आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं। इस बार सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल होने पर उनके प्रदर्शन को लेकर लोगों में उत्सुकता है। पिछली बार उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपए था, जबकि इस बार यह 30 लाख रुपए रखा गया था। इंटर तक की पढ़ाई करने वाले साकिब अब तक 6 फर्स्ट क्लास और 12 टी20 मैच खेल चुके हैं। फर्स्ट क्लास में उनके नाम 16 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में रणजी ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में 10 विकेट लेकर बिहार को जीत दिलाई थी। टी20 में साकिब ने कुल 10 विकेट झटके हैं। उन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 5 मैचों में 5 विकेट लिए थे। बचपन से ही क्रिकेट के प्रति था लगाव साकिब ने अपनी सफलता का श्रेय स्व टूना गिरी,अपने माता-पिता, कोच और सभी शुभचिंतकों को दिया है। इस अवसर पर स्थानीय खेल प्रेमियों और क्रिकेट एसोसिएशन ने भी साकिब को बधाई दी है। चार भाईयो में तीसरे स्थान का साकिब बचपन से ही क्रिकेट के प्रति लगाव रखता था। शहर के मिंज स्टेडियम में आर्मी की तैयारी के लिए दौड़ने जाता था, जहां क्रिकेट के खिलाड़ियों को देखकर उसके मन में भी यह तमन्ना जगी थी कि वह भी एक बेहतर क्रिकेटर बनकर परिवार और जिले का नाम रोशन करेगा। इंटर तक पढ़ाई करने के बाद साकिब ने क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा और धीरे धीरे आगे बढ़ता गया। देवधारी गिरी टूर्नामेंट से हुई क्रिकेट की शुरुआत साकिब की क्रिकेट में शुरुआत उस वक्त से हुई जब वह मिंज स्टेडियम में हुए देवधारी गिरी टूर्नामेंट में खेलने के दौरान साकिब को बॉलिंग के लिए चयन किया गया था। बॉलिंग देखकर मौके पर मौजूद टूर्नामेंट के आयोजक स्व टूना गिरी, जावेद सिद्दीकी कुमार, साकेत और कोच रॉबिन जी को बॉलिंग अच्छा लगा और उन लोगो ने उनकी बॉलिंग देखकर सराहना की। टूना गिरी क्रिकेट एकेडमी से खेलने के बाद 2021 में पटना में होने वाले बिहार क्रिकेट लीग में शामिल हुआ। इसके बाद अंडर 19 खेलने चंडीगढ़ गया, जिसमें हाईएस्ट विकेट टेस्ट था। इसके बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी बैंगलोर में शामिल हुआ। साकिब को मुस्ताक अली ट्राफी खेलने का मौका भी मिल चुका है, जिसमें लाइव प्रसारण हुआ था। लाइव प्रसारण के दौरान ही आईपीएल टीम ने बेहतर प्रदर्शन को देखकर ट्रायल के लिए नेट बॉलिंग लिए बुलाया गया था।


https://ift.tt/FeigI5P

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *