गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर स्थित सिंह विवाह भवन में गुरुवार को एक बंद कमरे से 40 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया। दरवाजा अंदर से बंद था। घटना की सूचना मिलते ही विवाह भवन के संचालक अजय कुमार सिंह ने तत्काल मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और बंद कमरे के दरवाजे की छिटकनी तोड़ कर शव को बाहर निकाला। मुंगेर के रहने वाले थे विजय मृतक की पहचान मुंगेर (बिहार) निवासी विजय कुमार सिंह (40) के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय अर्जुन प्रसाद सिंह के पुत्र थे। पुलिस को कमरे से सल्फास की गोलियां और शराब की खाली बोतलें भी बरामद हुई हैं। पत्नी के पास भी नहीं जाते थे विजय थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर ने बताया कि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। विजय करीब दो साल से घर नहीं गए थे। न तो पत्नी के पास जाते थे और न ही ससुराल। इस मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। गोविंदपुर स्थित सिंह विवाह भवन में रुके हुए थे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गोड्डा भेज दिया है। मृतक के बड़े भाई संजय कुमार सिंह ने बताया कि विजय 2 दिसंबर को अपने रिश्तेदार के यहां टाटा में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहां से 9 दिसंबर को लौटने के बाद वह मेहरमा के गोविंदपुर स्थित सिंह विवाह भवन में रुके हुए थे। परिजनों को 12 दिसंबर की सुबह उनकी मौत की सूचना मिली। टाटा नगर में पदस्थापित थे विजय कुमार सिंह रेलवे ग्रुप डी में कार्यरत थे और फिलहाल टाटा नगर में पदस्थापित थे। उनका विवाह लगभग 15 साल पूर्व भागलपुर के बहादुरपुर में हुआ था और उनकी एक 10 वर्षीय पुत्री है, जिसका नाम तृष्णा कुमारी है।
https://ift.tt/5Dbae0c
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply