खगड़िया के गोगरी अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को 11 आश्रितों को आपदा सहायता राशि के तहत चार-चार लाख रुपए के चेक प्रदान किए गए। अनुमंडल अधिकारी कृतिका मिश्रा और अंचलाधिकारी दीपक कुमार ने ये चेक वितरित किए। इस अवसर पर गोगरी प्रमुख अशोक पंत और बोरना मुखिया प्रतिनिधि मो. नासिर इकबाल भी उपस्थित थे। यह सहायता राशि पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत दी गई। अनुमंडल अधिकारी कृतिका मिश्रा ने बताया कि गोगरी प्रखंड के विभिन्न स्थानों से आए आश्रितों को यह राशि मिली है। इनमें वासुदेवपुर निवासी विक्रम कुमार की आश्रित अनीता देवी, भूरिया दियारा के अविनाश कुमार की आश्रित संगीता देवी, समसपुर निवासी लक्ष्मण कुमार की आश्रित रबीन शर्मा, बड़हरा निवासी सूरज कुमार की आश्रित औती देवी, पसरहा निवासी शंकर कुमार की आश्रित गीता देवी, फतेहपुर निवासी सोनू कुमार की आश्रित फूलकुमारी देवी और बन्नी निवासी किरण देवी की आश्रित कुमारी अनामिका शामिल हैं। अनुमंडल पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह राशि मृतक के आश्रितों को आपदा सहायता के रूप में प्रदान की जाती है।
https://ift.tt/wZrR5AI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply