गोगरी नगर परिषद कार्यालय परिसर में शनिवार को महिला रोजगार योजना शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में महिलाओं को रोजगार के लिए परामर्श दिया गया। इस पहल के तहत महिलाएं जीविका योजना से जुड़ रही हैं। बिहार सरकार की ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस शिविर में जीविका के विवेक कुमार बिट्टू और सीआरपी जीविका दीदी ने महिलाओं को प्रेरित किया। विवेक कुमार ने बताया कि बिहार सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ शुरू की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। योजना का क्रियान्वयन ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) और नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसके तहत प्रथम किस्त के रूप में 10 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। रोजगार शुरू होने के बाद आवश्यकतानुसार 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी मिलेगी। शहरी क्षेत्र की जो महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं, वे इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने क्षेत्र स्तरीय संगठन या नगर निकाय में आवेदन कर सकती हैं। जो महिलाएं स्वयं सहायता समूह से नहीं जुड़ी हैं, वे वेब पोर्टल के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकती हैं।
https://ift.tt/7azFUw6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply