खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत देवठा पंचायत के भूमिहीन परिवारों ने बुधवार को परबत्ता विधायक बाबूलाल शौर्य का घेराव किया। दर्जनों की संख्या में इन परिवारों ने प्रखंड मुख्यालय में विधायक से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। भूमिहीन परिवारों ने बताया कि सरकार द्वारा उन्हें बासगीत पर्चा के तहत जमीन तो आवंटित की गई है, लेकिन उस जमीन पर अभी भी जलजमाव है। इस कारण वे उस भूमि पर अपना घर नहीं बना पा रहे हैं। अपनी जमीन न होने और आवंटित भूमि पर जलजमाव के कारण दो दर्जन से अधिक परिवार एनएच 31 पर आशियाना बनाकर रह रहे हैं। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि इन दिनों चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत यदि उन्हें वहां से हटाया गया, तो उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं बचेगी। भूमिहीन परिवारों ने विधायक से मांग की कि इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर अतिक्रमण हटाने पर रोक लगाई जाए और उन्हें जलजमाव रहित दूसरी उपयुक्त भूमि उपलब्ध कराई जाए। इस दौरान देवठा पंचायत के मुखिया आलोक कुमार भी सभी भूमिहीन परिवारों के साथ मौजूद रहे।
https://ift.tt/Fs89ye3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply