खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड के ट्रायसम भवन में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक और उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया। निष्क्रिय पड़े खातों की जमा राशि ग्राहकों को वापस दिलाने की पहल भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ‘आपकी पूंजी आपका अधिकार’ अभियान के तहत 10 साल से अधिक समय से निष्क्रिय पड़े खातों की लावारिस जमा राशि ग्राहकों को वापस दिलाने की पहल की है। आरबीआई प्रबंधक राहुल कुमार ने बताया कि बैंकिंग नियमों के अनुसार, यदि किसी खाते में 10 वर्षों तक कोई लेनदेन नहीं होता है, तो उसे निष्क्रिय मान लिया जाता है। निर्धारित प्रक्रिया के तहत जमा राशि पा सकेंगे हकदार ऐसी स्थिति में ग्राहक अक्सर अपनी जमा राशि पर दावा नहीं कर पाते हैं। हालांकि, यह राशि आरबीआई के पास सुरक्षित जमा रहती है। उन्होंने बताया कि इस राशि को वापस पाने के लिए एक निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होता है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जानकारी के अभाव में लावारिस पड़ी पूंजी को उसके सही हकदार तक पहुंचाना है। आरबीआई प्रबंधक ने कहा भूली हुई संपत्ति को प्राप्त करने का एक अवसर राहुल कुमार ने कहा कि यह ग्राहकों के लिए अपनी भूली हुई संपत्ति को फिर से प्राप्त करने का एक अवसर है। उन्होंने सभी शाखा प्रबंधकों से आग्रह किया कि वे ग्राहकों को उनकी लावारिस राशि वापस दिलवाने में पूरी सहायता करें। इस अवसर पर एलडीएम परवेन्द्र कुमार, नाबार्ड डीडीएम पूजा भारती, गोगरी बीडीओ रघुनन्दन आनंद और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक दिलीप कुमार सहित कई अन्य अधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित थे।
https://ift.tt/qUKeRoJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply