खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड स्थित भगवान उच्च विद्यालय के मैदान में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता समिति के जिलाध्यक्ष पवन कुमार पासवान ने की। दिव्यांगों की समस्या पर चर्चा बैठक में विभिन्न प्रखंडों से आए दिव्यांगजनों की समस्याओं पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष पवन कुमार पासवान ने दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 की सभी धाराओं को धरातल पर लागू करने की मांग की। उन्होंने सभी दिव्यांगजनों से एकजुट होने की अपील भी की। समिति ने ‘एक देश, एक पेंशन’ योजना को बिहार में भी लागू करने पर जोर दिया। सदस्यों ने बताया कि बिहार सरकार वर्तमान में दिव्यांगजनों को 1100 रुपए पेंशन दे रही है, जबकि अन्य राज्यों में यह राशि 4000 से 5000 रुपए तक है। उन्होंने यह भी मांग की कि यदि सरकार दिव्यांगजनों को रोजगार उपलब्ध कराने में विफल रहती है, तो उन्हें बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाए ताकि वे सम्मानजनक जीवन जी सकें। कार्यक्रम में शामिल लोग इस कार्यक्रम की सफलता में गोगरी प्रखंड अध्यक्ष रणबीर कुमार, संतोष कुमार, अंशद आलम, दिलीप पासवान, प्रमोद चौरसिया, सुजीत कुमार, संदीप पटेल, कुंदन कुमार, कुमकुम देवी, सुलेखा कुमारी, मुन्ना कुमार, रोशन कुमार और विनय कुमार मिश्रा सहित सैकड़ों दिव्यांगजन उपस्थित थे।
https://ift.tt/glCHR8u
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply