गोगरी थाना क्षेत्र के शिरनिया में धोखाधड़ी कर एक टोटो गायब करने का मामला सामने आया है। शिरनिया निवासी कशिश कुमार प्रियदर्शी ने फतेहपुर निवासी मनीष कुमार सिंह के खिलाफ गोगरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। टोटो लेकर हुआ फरार कशिश कुमार प्रियदर्शी ने अपने आवेदन में बताया कि आरोपी मनीष कुमार सिंह उनके घर आया और उनके माता-पिता से कहा कि वह खुद एक ड्राइवर है। उसने टोटो चलाने और कमाई बांटने का प्रस्ताव दिया, साथ ही यह भी कहा कि जब टोटो वापस मांगा जाएगा, वह जमा कर देगा। टोटो भी नहीं लौटाया आरोपी मनीष कुमार सिंह टोटो लेकर चला गया, लेकिन न तो उसने कोई कमाई जमा की और न ही टोटो वापस किया। जब कशिश ने उसके नंबर पर संपर्क किया, तो मनीष के माता-पिता कभी टोटो पिपरा चौथम में होने की बात कहकर टालते रहे। अब उन्होंने टोटो वापस न देने की बात कही है। पुलिस में शिकायत पीड़ित कशिश कुमार प्रियदर्शी ने पुलिस से उचित कार्रवाई करते हुए टोटो वापस दिलवाने की गुहार लगाई है। गोगरी थानाध्यक्ष तरुण कुमार पाण्डेय ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/9Ur2Ozo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply