गोगरी प्रखंड के ट्रायसम भवन में एसडीआरएफ (SDRF) टीम द्वारा आपदा प्रबंधन का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। बृहस्पतिवार शाम 5 बजे तक चले इस प्रशिक्षण में लोगों को बाढ़, आग और विषैले जीवों से बचाव के तरीके बताए गए। प्रशिक्षण के दौरान बाढ़ से बचाव के उपायों पर विशेष जोर दिया गया। प्रतिभागियों को बताया गया कि बाढ़ के पानी का उपयोग नहीं करना चाहिए और सामान होने के बावजूद बचाव कैसे करें, इसकी जानकारी दी गई। आग से बचाव के तरीकों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। जहरीले सापों का आकार बताया गया विषैले और विषहीन सर्पों की पहचान के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। बताया गया कि विषैले सर्प का सिर त्रिकोणीय होता है और उनमें विषदंत मौजूद होते हैं, जबकि विषहीन सर्पों का सिर गोलाकार होता है और उनमें विषदंत अनुपस्थित होते हैं। इसके अतिरिक्त, बाढ़ के पानी में डूबने वाले व्यक्ति के पेट से पानी निकालने की विधि का भी प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) रघुनन्दन आनंद भी उपस्थित रहे। प्रखंड विकास पदाधिकारी रघुनन्दन आनंद ने बताया कि नागरिक सुरक्षा निदेशालय विभाग द्वारा लोगों को मॉक ड्रिल के माध्यम से इन सभी विषयों पर जानकारी देने का निर्देश प्राप्त हुआ था, जिसके बाद एसडीआरएफ टीम द्वारा यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
https://ift.tt/19npW2G
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply