खगड़िया जिले के गोगरी पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें संगीन मामलों के फरार आरोपी भी शामिल हैं। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गोगरी थाना के अपर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने मंगलवार शाम 5 बजे जानकारी देते हुए बताया कि राटन स्थित नया टोला तोफिर निवासी पंकज यादव के पुत्र आशीष कुमार को पुलिस ने उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया। अन्य आरोपी भी गिरफ्तार पुलिस ने बिट्टू कुमार, खटहा नवटोलिया के मो. एहसान, रामपुर के मो. घुटर उर्फ सरफराज और दीपक कुमार को भी विभिन्न ठिकानों से छापेमारी कर पकड़ा है। एसडीपीओ ने दिए सख्त निर्देश गोगरी एसडीपीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों को फरार आरोपियों के ठिकानों पर विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस सतर्क होकर कार्रवाई कर रही है और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
https://ift.tt/tMAGr9k
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply