खगड़िया जिले के गोगरी नगर परिषद क्षेत्रों में पिछले दो-तीन दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। इसके चलते सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की मांग जोर पकड़ रही है। गोगरी थाना क्षेत्रों, नगर परिषद कार्यालय, प्रखंड मुख्यालय, रजिस्ट्री मोड़ दुर्गा मंदिर, गोगरी शिव मंदिर और अनुमंडलीय अस्पताल सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इन व्यस्त स्थानों पर सैकड़ों लोग रोजाना आते-जाते हैं, लेकिन प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से अब तक अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। ठंड के कारण छोटे बच्चे स्कूल आने-जाने में ठिठुरन का सामना कर रहे हैं। सड़कों और चौक-चौराहों पर वाहन चालकों व आम लोगों की आवाजाही भी कम हो गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इस बीच, जदयू नेता नासिर इकबाल, डॉक्टर रवि और रविंद्र शाह सहित कई स्थानीय लोगों ने प्रशासन एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से अपील की है। उन्होंने बढ़ती ठंड को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर शीघ्र अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि गरीब और जरूरतमंद लोगों को राहत मिल सके।
https://ift.tt/kmstIZD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply