खगड़िया जिले के गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल में सर्दी, खांसी और वायरल बुखार के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। अस्पताल में प्रतिदिन 100 से 150 मरीज मौसमी बीमारियों की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। यह संख्या सामान्य दिनों की तुलना में काफी अधिक है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रप्रकाश ने बताया कि तापमान में लगातार हो रहे बदलाव के कारण लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो रही है, जिससे वायरल संक्रमण तेजी से फैल रहा है। उन्होंने विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों में संक्रमण के गंभीर होने की आशंका जताई है, क्योंकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता स्वाभाविक रूप से कम होती है। स्वास्थ्य विभाग ने दवाओं का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित किया स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक दवाओं का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित किया है, ताकि मरीजों को उपचार में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। डॉ. चंद्रप्रकाश ने आम जनता से इस मौसम में विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने सलाह दी कि बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखा जाए। हल्के कपड़े पहनने, ठंडा पानी और ठंडा भोजन से बचने की सलाह दी गई है। इसके बजाय गुनगुना पानी और ताजा गर्म भोजन का सेवन करने तथा पौष्टिक व विटामिन युक्त आहार लेने से रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनी रहेगी। डॉ. चंद्रप्रकाश ने चेतावनी दी है कि इस मौसम में जरा सी भी लापरवाही गंभीर परिणाम दे सकती है।
https://ift.tt/CUqR6hf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply